The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलसीवनहरियाणा

तीन आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की 12 वारदात सुलझी

कैथल20 जनवरी ( गगन थिंद ) रात के समय स्कूल व मंदिरों से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू करके एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा उल्लेखनिय सफलता हासिल की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की 12 वारदात सुलझी है तथा आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए कीमत का चोरीशुदा सामान बरामद किया गया।       

 डीएसपी सुशील प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव दुसेरपुर निवासी मोती राम की शिकायत अनुसार उनके गांव दुसेरपुर स्थित गुरू ब्रह्मानन्द मंदिर से 14 जनवरी की रात अज्ञात व्यक्ति  कमरे का ताला तोड़कर 350 स्टील की थालीलगभग 100 स्टील के गिलाससिल्वर की 15 बाल्टियांलगभग 500 स्टील के चम्मचचावल व चीनी से भरे दो पीपेआधा पीपा देसी घी कासिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/ढोंगेदो छत वाले पंखेएम्पलीफायर डेकमाईकरुपयों की माला व राजमिस्त्री का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की वारदातो को देखते हुए एसपी राजेश कालिया ने एंटी व्हीकल थेफ्ट को आदेश दिए गए थे कि जल्द से जल्द चोरों को काबू किया जाए। आदेशो पर खरा उतरते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एचसी महिपाल, एसआई शुभकरण, एएसआई अशोक, एचसी इश्म सिंह, एचसी राममेहर, एचसी लखविंद्र सिंह, चालक एचसी सुभाष, होमगार्ड प्रेम व तरशेम की टीम द्वारा 18 जनवरी की शाम को चीका रोड़ कैथल से आरोपी भुना निवासी गोपाल उर्फ लाल, श्युमाजरा निवासी कुलदीप तथा कलरमाजरा निवासी सुल्तान को एक बाइक सहित काबू किया गया। तीनों आरोपियों का 19 जनवरी को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के  दौरान पूछताछ दौरान आरोपियों ने उपरोक्त चोरी की वारदात के अतिरिक्त 11 अन्य चोरी की वारदातो को अंजाम देना कबूल किया। जिनमें मंदिर, आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूलों से इन्वर्टर बैटरी, एलसीडी टीवी, मंदिरों के बर्तन, कैमरा डीवीआर, छत वाले पंखे, गेहूं चावल व अन्य सामान चोरी करना शामिल है। जो उक्त चोरो को काबू करके पुलिस टीम द्वारा थाना सीवन के 6, गुहला के 4, पूंडरी का एक तथा थाना शहर थानेशर कुरुक्षेत्र के एक मामले सहित कुल 12 चोरी के मामले सुलझाने में सफलता हासिल की गई है। डीएसपी ने बताया कि उपरोक्त आरोपी दिन के समय स्कूलों व मंदिरों की रैकी करते थे तथा रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से एमलीफायर, माइक, वारदात में प्रयुक्त बाइक, 182 प्लेट, 22 गिलास, 6 बाल्टी, चावल चीनी, एक टब, 3 डोंगे, 2 पंखे, एक कटर,285 चम्मच, देशी घी, 7 इंन्वर्टर, 10 बैटरी, चांदी के छत्र, कैमरे वाईफाई बॉक्स, डीवीआर, 7 पंखे, 3 एलसीडी टीवी, करीब 2 क्विंटल गेहूं, करीब 2 क्विंटल चावल, एक चोरी की बाइक, लेंटर वाइब्रेटर व घरेलु रसोई का सामान तथा वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए है। आरोपी कुलदीप पर चोरी का 1, लड़ाई झगड़े के 3 मामले, गोपाल पर 4 चोरी के व 1 एनडीपीएस का मामला तथा आरोपी सुल्तान पर चोरी के 5, 1 एनडीपीएस का व एक लडाई झगडा का मामला दर्ज है। तीनो आरोपी आदतन अपराधी है। तीनो की वर्ष 2023 दौरान कैथल जेल के अंदर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद तीनो मिलकर वारदात करने लगे। सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगे, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

 

Related posts

गांव में शहरों की तर्ज पर होंगे विकास कार्य :लीला राम

The Haryana

कलायत नगर खेड़ा के पास देर रात्रि अज्ञात लोगों ने किसान की ट्रॉली को आग के हवाले किया

The Haryana

नायब सरकार ने दिया हरियाणा के किसानों को तोहफा, नए साल पर खुश होंगे किसान

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!