The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमनई दिल्लीवायरलहरियाणा

15 वर्षीय लड़की घर बुला किया रेप, समाना रखने के बहाने बुलाया था घर

( गगन थिंद )  हिसार में 15 वर्षीय लड़की के साथ रेप किया गया। आरोपी ने नाबालिग को सामान रखने के बहाने बुलाया था और घर में साथी की मदद से बंधक बना लिया। वारदात के बाद आरोपी पीड़िता को घर के सामने छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को वह अपने घर पर काम कर रही थी। उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। शाम 6 बजे अंधेरा हो गया, तो बेटी को बुलाने के लिए आवाज लगाई तो वह गली में नहीं मिली। रात 11 बजे उसका पति घर पर आया, तो रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन बेटी का कहीं पता नही चला। सुबह उसकी बेटी अकेली घर आई तो उसने पूछा तो घबरा हुई थी।

घर में सामान रखवाने के बहाने बुलाया

मां ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी को आरोपी राजेश ने बुलाया था कि कुछ सामान घर के अंदर रखवाना है। वहां रवि नाम का अन्य युवक घर के अंदर था। वहां उसे रवि के साथ बंद कर राजेश बाहर से ताला लगाकर चला गया। थोड़ी देर बाद रवि ने राजेश को बुलाकर ताला खुलवा दिया।

इसके बाद रवि ने उसे बाइक पर बैठाकर एक खेत में ले गया। वहां एक गाड़ी बुला ली। गाड़ी में बैठाकर किसी के घर में ले गया। वहां छत पर बने कमरे में उसे छोड़ दिया। आरोपी रवि दूसरे कमरे में चला गया। फिर सुबह 6 बजे उसे उसके घर के बाहर गली में छोड़ दिया। उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार को जान से मार देगा।

पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इसमें गांव का सरपंच मामले को दबाने का प्रयास कर रहा था। आरोपी सरपंच के जानकार बताए जा रहे हैं।

Related posts

हरियाणा के 13 जिलों में यमुना का पानी घुसा : सिरसा के ओट हैड से 7600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया राजस्थान की भी चिंता बढ़ी ;

The Haryana

पीजीआई में डेंटल सर्जन ने किया सुसाइड- बॉयज हॉस्टल में जूनियर्स के रूम में लगाया फंदा; सुसाइड नोट मिला, परिजनों को साजिश का अंदेशा

The Haryana

2 कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त; 1 साल पहले बनी बिल्डिंग, वकीलों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!