The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

पति ने साथियों संग की थी पत्नी की हत्या, मटौर रोड पर मिले महिला के शव का हुआ खुलासा

( गगन थिंद ) कैथल में सड़क किनारे मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पति ने ही दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या थी। आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर सड़क पर लेटाकर एक्सीडेंट दिखाने के लिए ट्रक से कुचल दिया था। जब ट्रक गड्ढों उतर गया तो छोड़कर फरार हो गए।

मामला कलायत के मटोर रोड़ का है। मृतका की पहचान बनिता नाम से हुई है। पुलिस ने उचाना निवासी उसके पति राजेश और धरोदी गांव निवासी कर्मबीर, समैण गांव निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं।

8 साल पहले असम से शादी करके लाया

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि युवती बनिता को आरोपी राजेश करीब आठ साल पहले असम से शादी करके लाया था। वह पहले से शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां भी हैं। बनिता युवती पहली पत्नी से जन्मी बेटियों से सौतेला व्यवहार करती थी और शराब की आदी थी। इससे तंग आकर राजेश ने अन्य दो आरोपियों से मलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। आरोपी उसे कार में बैठाकर कलायत ले गए और शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया।

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने ट्रक से कुचला

एसपी ने कहा कि आरोपियों ने महिला को सड़क पर लेटाकर उसके ऊपर से ट्रक निकाल दिया, ताकि उसको कुचलकर हत्या की जगह एक्सीडेंट दिखाया जा सके और उसकी पहचान भी न हो। बाद में ट्रक जब गड्ढों में उतर गया, तो आरोपी उसे मौके पर छोड़कर भाग गए।

ऐसे हुआ खुलासा

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर युवती के पास एक पर्स मिला, जिसमें उसका आधार कार्ड था। बाद में ट्रक के माध्यम से ट्रक मालिक की पहचान की गई। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति ने ही दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। मृतका और आरोपी राजेश का एक बेटा भी है। एसपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया है।

17 जनवरी को मटौर रोड पर मिला था शव

17 जनवरी को कलायत में मटौर रोड पर एक युवती का शव पाया गया था। दौड़ लगा रहे युवाओं ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच शुरू की। शव कुत्तों ने नोच रखा था। इस संबंध में साथ लगते खेतों के मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Related posts

कोरोना काल में 42 सरकारी स्‍कूलों में हरियाणा सरकार करने जा रही ये काम

admin

काले झंडे दिखाते हुए कैथल में रोडवेज कर्मियों प्रदर्शन: सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बोले- 23 को बात नहीं बनी तो 26 को हड़ताल

The Haryana

54 गांव की 36 बिरादरी का आशीर्वाद मेरे साथ है तो मुझे घबराने की क्या जरूरत है- सतबीर भाणा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!