( गगन थिंद ) हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज आज नारनौल से जयपुर के लिए निकलने के दौरान नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर गांव ढाणी बठोठा में एक चाय की दुकान पर रुके। मंत्री के इस अचानक दौरे का न तो प्रशासन को और न ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पहले से कोई सूचना थी।
अनिल विज किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर जा रहे थे और वे शाम करीब 5 बजे नारनौल पहुंचे। जब वे नेशनल हाईवे नंबर 148 पर पहुंचे, तो गांव ढाणी बठोठा में स्थित शर्मा टी स्टॉल पर अपनी गाड़ी रुकवा दी।
यहां पर ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने अपना परिचय दिया और कहा, “आप मुझे जानते हो?” ग्रामीणों ने पहचानते हुए कहा, “हां, आप अनिल विज हैं।” तब अनिल विज ने जवाब दिया, “मैं अनिल विज नहीं, आपका विज हूं।”
उन्होंने इसके बाद ग्रामीणों से खेती-बाड़ी और इलाके के विकास के बारे में जानकारी ली। अनिल विज ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में इस क्षेत्र में काफी परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले वे जयपुर जाते थे, लेकिन इस मार्ग पर ऐसा विकास और सड़कें कभी नहीं देखी थीं। भाजपा सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।