( गगन थिंद ) करनाल में एक ओवरस्पीड कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिसमे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की 7 दिन शादी थी. वह करनाल का रहने वाला था . पानीपत ड्यूटी से आते वक्त उसे कार ने टक्कर मार दी जिससे वह 10 फुट हवा में उछला और फिर सिर के बल गिर गया। इससे उसका हेलमेट टूट गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक साहिल की 30 जनवरी को शादी थी। जिसके लिए घर में तैयारियां भी चल रहीं थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर में खुशियों की जगह मातम फैल गया .
साहिल के रिश्तेदार राममेहर ने बताया कि वह पानीपत में पेप्सी कंपनी में काम करता था। वह रात करीब सवा 9 बजे बाइक पर घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला। आधे घंटे बाद ही करीब साढ़े 9 बजे फोन आया कि करनाल के सेक्टर 4 स्थित ग्रीन बेल्ट के पास नेशनल हाईवे पर साहिल का एक्सीडेंट हो गया है। जब वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे तो वहां लोग और पुलिस खड़ी थी।
राममेहर ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि करनाल की तरफ से एक तेज रफ्तार ओरा कार आ रही थी। उसने पहले साहिल की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि साहिल करीब 10 फुट हवा में उछलकर सिर के बल नीचे गिरा। उसका हेलमेट भी टूट गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इस बारे में सेक्टर-4 चौकी इंचार्ज सुलेंद्र कुमार ने बताया परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस गाड़ी चलाने और उसमें सवार लोगों की पहचान की कोशिश कर रही है। इसके लिए आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। गुरुवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।