The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमवायरलहरियाणाहादसा

ओवरस्पीड पिकअप ने हाईवे पर सवारियों से भरे ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 6 घायल

( गगन थिंद ) पानीपत में ओवरस्पीड पिकअप ने हाईवे पर सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ऑटो बेकाबू होकर कुछ दूरी पर खेत में जाकर पलट गया। ऑटो पलटने से सभी सवारियां उसमें फंस गईं। टक्कर मारने के बाद पिकअप ड्राइवर अपनी गाड़ी रोकने के बजाय उसे और तेजी से भगाने लगा। इसी हड़बड़ी में उसने वहीं पर एक बाइक को भी टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार भी घायल हो गया। इसके बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया। राहगीरों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया और बाकियों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। इसराना थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।मृतक नरेश की फाइल फोटो। वह कंपनी से घर लौट रहा था।

ड्राइवर ने कहा  सवारी उतारने के लिए साइड लगा रहा था ऑटो

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में पवन ने बताया कि वह वार्ड 11, सनौली रोड का रहने वाला है। उसका भाई नरेश इसराना की एक कंपनी में काम करता था। 23 जनवरी की शाम नरेश अपनी ड्यूटी खत्म कर ऑटो में बैठकर घर लौट रहा था। ऑटो शाहपुर पहुंचा तो एक सवारी ने आवाज दी की उसे उतरना है, इस पर ड्राइवर ऑटो को हाईवे की साइड में ले जाने लगा। वो जगह देखकर ऑटो रोकना चाहता था, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी।

टक्कर से बेकाबू हुआ ऑटो खेत में जाकर पलटा

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पहले तो बेकाबू हो गया, फिर कुछ मीटर तक अपने आप ही चलता रहा और आखिर में सड़क की साइड के खेत में जाकर पलट गया। पिकअप इतनी तेजी में था कि पहले तो उसने पिकअप को टक्कर मारी और उसके बाद ऑटो की साइड में चल रही बाइक को भी टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं। मृतक नरेश के भाई पवन ने बताया कि नरेश शाम को करीब 6 बजे ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी।

उधर खेत में ऑटो को पलटता हुआ देख आप पास के लोग जल्दी से वहां पर पहुंचे और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ऑटो में करीब 10 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। लोगों ने सभी घायलों को किसी तरह एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अस्पताल में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य 5 घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया।

इसराना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी पिकअप ड्राइवर के खिलाफ धारा 281,106(1)बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर अंबाला की महिला से 92 हजार ठगे

The Haryana

शराब के ठेके पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, बाइक सवार थे 3 बदमाश

The Haryana

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!