( गगन थिंद ) कैथल की जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक संगठन की जिला स्तरीय पंचायत हुई। इसमें अब तक चले किसान आंदोलन की समीक्षा की गई। साथ ही आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तैयार की गई। पंचायत में भारतीय किसान नौजवान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु कोहाड़ मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए. 26 जनवरी को जिले कैथल में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। मार्च निकालने के लिए कैथल में पांच जगहों पर केंद्र बनाने की रणनीति तैयार की गई। इसके लिए कलायत में किसान चौक, कैथल में हनुमान वाटिका, गुहला-चीका में मस्तगढ़ माजरी, पाई में अनाज मंडी के सामने ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। इसके अलावा राजौंद के सौंगरी में किसान इकट्ठे होकर आसपास के क्षेत्र ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। यह मार्च पूरे जिले में रहेगा।
शक्ति प्रदर्शन करेंगे किसान
कोहाड़ ने कहा कि मार्च के माध्यम से किसान शक्ति प्रदर्शन करेंगे। एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान सड़कों पर उतरेंगे। जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में स्थिति खराब हो सकती है। सरकार को चाहिए कि किसानों की मांगों को जल्द पूरा करे। सरकार किसानों के लिए जो घोषणाएं करती है, वे केवल राजनीतिक लाभ के लिए की जाती हैं। किसान इसे कतई सहन नहीं करेंगे। मांगें पूरी होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।