हिसार की आदमपुर अनाज मंडी में एक चतुर चोर ने दिनदहाड़े गाड़ी चोरी कर सनसनी फैला दी। घटना उस समय हुई, जब दुकान मालिक चंद्रपाल अपनी गाड़ी को दुकान नंबर 107 के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। इतने में चोर चोरी कर फरार हो गया , उसके बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि चोर ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। पहले वह गाड़ी के आस-पास घूमकर माहौल का जायजा लेता रहा। फिर मौका देखकर गाड़ी की खिड़की खोली और महज एक मिनट में गाड़ी स्टार्ट कर ली। हालांकि, भागते समय गाड़ी का अगला टायर सीवरेज के मैनहोल में फंस गया, लेकिन चोर ने उसे भी निकाला और फरार हो गया।
पीड़ित चंद्रपाल ने बताया कि गाड़ी में राशन डिपो की एफओएस मशीन भी रखी थी। आधे घंटे बाद जब वह बाहर आए तो गाड़ी गायब थी। उन्होंने आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।