The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमदेश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

रोहतक में 8 किलो का ट्यूमर निकाला, 42 x 40 सेमी ट्यूमर आकार

 ( गगन थिंद ) रोहतक जिले के पीजीआईएमएस में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. सविता सिंघल और उनकी टीम ने एक महिला को नई जिंदगी दी है। टीम ने सफल सर्जरी कर महिला के पेट से 8 किलो का ओवरियन ट्यूमर निकाला है। डॉ. सविता सिंघल ने बताया कि जींद की 50 वर्षीय महिला पेट में भारीपन की समस्या लेकर उनके पास आई थी। महिला ने बताया कि वह पिछले एक साल से पेट में भारीपन की समस्या से परेशान है और उसने एक निजी अस्पताल में भी इलाज कराया, जहां उसे आराम नहीं मिला और इसलिए उसे जींद के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां से उसे पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया।

42 x 40 सेमी ट्यूमर आकार

डॉ. सविता सिंघल ने बताया कि जब महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो चौंकाने वाली बात सामने आई। महिला के अंडाशय में बहुत बड़ा ट्यूमर है, जिस पर महिला की आगे की जांच करवाकर जल्द से जल्द सर्जरी करने की योजना बनाई गई, ताकि महिला की जान को खतरा न हो।

डॉ. सविता ने बताया कि करीब तीन घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद 8 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ट्यूमर का आकार करीब 42 x 40 सेमी था। उन्होंने इतना बड़ा ट्यूमर पहली बार देखा है। ऑपरेशन में उनके विभाग की डॉ. मोनिका दलाल, डॉ. शिखा मदान और डॉ. प्रेरणा मौजूद रहीं।

Related posts

कैथल में भाजपा के नए चेयरमैन कर्मबीर कौल का एक्शन मोड, गांवों में तेज होंगे विकास कार्य

The Haryana

डिनर के बहाने सुरवाइजर को घर बुला की गला घोंटकर हत्या, शव को बोरी में डालकर फेंका

The Haryana

हमास की राजनीतिक हानिया की ईरान में हत्या, ईरान स्थित ठिकाने पर हुआ हवाई हमला, इस्राइल पर लगे आरोप

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!