The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीवायरलहरियाणा

कैथल में ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े आरोपी की पेशी आज

कैथल में 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एईटीओ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों तक पहुंचने व रिकवरी के लिए आरोपी का रिमांड लिया जाएगा। एसीबी की टीम ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। आरोप यह भी है कि उक्त एईटीओ उच्च अधिकारियों को पैसे देने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।

रिछपाल नामक व्यक्ति ने इस संबंध में एसीबी को शिकायत दी थी कि वह धर्मपाल एंड कंपनी का गारंटर था, जो शराब के ठेके लेती है। उसकी छह कनाल 11 मरले जमीन अटैच होनी थी। उसकी एवज में एईटीओ दिनेश पैसे मांग रहा है।एईटीओ हिसार के पंगाल का रहने वाला है और कैथल में पोस्टिंग है। पहले भी 60 हजार रुपए ले चुका था। 1 लाख 40 हजार अब मांग रहा था। टीम ने आरोपी को रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपी द्वारा ली गई रकम की रिकवरी की जाएगी

कैथल एसीबी इंस्पेक्टर मोहिंद्र सिहं ने कहा कि आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहां से रिमांड हासिल किया जाएगा। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा ली गई रकम की रिकवरी की जाएगी। अगर और आरोपी मामले में सामने आते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

यूक्रेन से पानीपत लौटा छात्र ने धरती चूमकर किया भगवान का धन्यवाद; वीडियो कॉल पर वहां रह रहे कई भारतीय दोस्तों का हाल जाना

The Haryana

घर में घुस कर विवाहिता से दुष्कर्म जेठानी ने आरोपी को कमरे में बंद करके बुलाई पुलिस

The Haryana

हरियाणा में निर्दलीय MLA का BJP को समर्थन, बोले- लोगों ने सरकार संग रहने को कहा, किसानों को लाठियां मारीं तो इस्तीफा जेब में

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!