The Haryana
कैथल समाचारराजनीतिहरियाणा

कैथल में नगर पालिका से प्रधान पद और पार्षद पद के लिए 54 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

-शनिवार को कलायत नगर पालिका से प्रधान पद के लिए चार व पार्षद पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

-पूंडरी से प्रधान पद के लिए दो तथा पार्षद पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने किया नामांकन 

-सीवन से प्रधान पद के लिए तीन तथा पार्षद पद के लिए 19 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
(RICHA DHIMAN) कैथल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रीति ने बताया कि निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो कि 17 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक जारी रहेगी। शनिवार को यानी 15 फरवरी को पूंडरी नगर पालिका से चेयरपर्सन पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें गुड्डी देवी व बबली गोस्वामी शामिल रही। वहीं पार्षद पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर 16 से अशोक कुमार व पिंकी, वार्ड नंबर सात से कांता देवी, इशम सिंह व नवजोत, वार्ड नंबर छह से रितु, रिंकी, पूजा रानी तथा सुदेश कुमारी, वार्ड नंबर 10 से बलजीत, वार्ड नंबर नौ से ज्योति कात्याल शामिल हैं।
इसी प्रकार कलायत नगर पालिका से प्रधान पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें आशीष, राजू राम कौशिक, शशिबाला तथा मनप्रीत शामिल हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर एक से नैना, वार्ड नंबर दो से सौरव व आशीष, वार्ड नंबर तीन से अन्नु व सुनीता, वार्ड नंबर पांच से प्रीति, वार्ड नंबर छह से सुरेंद्र व सतपाल, वार्ड नंबर सात से राजेश, वार्ड नंबर आठ से महिपाल व रजत, वार्ड नंबर नौ से संजय व अनिरूद, वार्ड नंबर 10 से विनोद व रामनिवास, वार्ड नंबर 11 से विनोद पुत्र टेक राम, चिमन लाल व विनोद पुत्र राजकुमार वार्ड नंबर 12 से हरविर सिंह व सतपाल, वार्ड नंबर 14 से बबली, सीमा व मुकेश रानी, वार्ड नंबर 15 से निधि ने अपना नामांकन भरा।
सीवन नगर पालिका में प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। इनमें रेखा रानी, अंजू बाला तथा लक्ष्मी रानी शामिल रहे। वहीं 19 उम्मीदवारों ने उम्मीदवारों पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इनमें वार्ड नंबर एक से गरिंद्र सिंह व संजय कुमार, वार्ड नंबर दो से मुकेश कुमार व दीपक, वार्ड नंबर पांच से बेअंत कौर व दीपक कुमार, वार्ड नंबर छह से सोनू, वार्ड नंबर सात से सतनाम कौर, वार्ड नंबर आठ से रवि, हरदीप सिंह व महावीर, वार्ड नंबर नौ से राहुल व सुरेश सैनी, वार्ड नंबर 10 से भतेरी देवी, वार्ड नंबर 11 से पूनम सैनी व प्रिया, वार्ड नंबर 13 से संजय कुमार व विकास कुमार, वार्ड नंबर 15 से गुरप्रीत सिंह ने अपना पर्चा भरा।
उन्होंने बताया कि कलायत नगर पालिका चुनाव के लिए कलायत एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र जमा प्राप्त किए जा रहे हैं। पूंडरी नगर पालिका चुनाव के लिए पूंडरी नगर पालिका व सीवन नगर पालिका के लिए सीवन नगर पालिका कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करवाए जा सकते हैं। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। चुनाव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केन्द्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। दो मार्च को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर 12 मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना करवाई जाएगी और इसी दिन चुनाव के परिणाम घोषित होंगे।

Related posts

ये हैं अंबाला के Drug Paddler Couple, पुलिस पहुंची तो मिली 2.5 करोड़ की हेरोइन

The Haryana

2025 में आ सकती सलमान खान की 2 फिल्मे, प्रूफ करेंगे- क्या होता है ‘असली ब्रांड’?

The Haryana

स्कूलों की नाराजगी: भिवानी शिक्षा बोर्ड के आदेश का निजी स्कूल कर रहे विरोध, बाेले, आठवीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड के स्कूल नहीं कराएंगे पंजीकरण

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!