The Haryana
उतर प्रदेशदेश/विदेशनई दिल्लीबिहारमहाकुंभ 2025राजनीतिवायरल

महाकुंभ में जबरदस्त भीड़, संगम आने वाले रास्ते जाम, अब तक 55 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

(RICHA DHIMAN) महाकुंभ में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है।  दोपहर 12 बजे तक 69 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 37 दिनों में 55.31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मंगलवार सुबह भी जबरदस्त भीड़ है। संगम आने वाले रास्तों पर लंबा जाम लगा है। पुलिस डायवर्जन के लिए टीन शेड लगा रही है।

अभिनेत्री जूही चावला ने भी संगम में स्नान किया और कहा कि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी सुबह थी। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM और एक्टर पवन कल्याण संगम में डुबकी लगाएंगे।

महाकुंभ में भीड़

इससे पहले, सोमवार रात नैनी नया ब्रिज, फाफामऊ जैसे महाकुंभ से सटे इलाकों में 10-12 किमी लंबी कारों की लाइन लगी रही। 8 से 10 किमी के सफर में लोगों को 3 से 4 घंटे लग गए।

प्रशासन का अनुमान था कि वीकेंड के बाद भीड़ कम होगी। हालांकि, सोमवार को ही एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे। पुलिस बाहर से आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री से पहले ही रोक रही है।

वहां से शटल बस और ई-रिक्शा चल रहे हैं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।

55.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने् किया स्नान
55.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने् किया स्नान

भारी भीड़ से VIP जेटी एक ओर झुकी, लोगों को उतारा गया

अरैल घाट पर VIP जेटी में मानक (40) से ज्यादा लोग चढ़ गए हैं। ये सभी VIP कोटे से दाखिल हुए थे। अब मेला के ADM विवेक चतुर्वेदी माइक से बोल रहे हैं कि 40 से ज्यादा लोग नहीं जाएंगे, चाहें कितनी भी देर जेटी रोकनी पड़ जाए। जेटी (मोटरबोट) पर मानक से ज्यादा घुसने वाले VIP कोटे के लोगों को पुलिस बाहर निकाल रही है। ज्यादा भीड़ की वजह से जेटी मामूली रूप से एक तरफ झुक गई। हादसे की आशंका को देखते हुए जेटी को रवाना नहीं किया गया है। अब भीड़ को उतारा जा रहा है।

मेला ADM ने रिजर्व जेटी पर भारी भीड़ को देखते हुए कहा है कि एंट्री प्वाइंट पर अब सबको रोक दिया जाए और रिजर्व जेटी तक ही न आने दिया जाए।

Related posts

रोहतक में 4 दोस्तों ने मिलकर युवक को गली में पीटा, शोर सुनकर आए परिजन तो निकाल लिया तमंचा

The Haryana

हरियाणा में DSP और युवक में विवाद, गर्दन से पकड़कर ऑफिस से निकाला, अधिकारी ने कहा- सुसाइड की धमकी दी

The Haryana

देश का अनोखा ‘पशुपतिनाथ मंदिर’, यहां पूजा करने के लिए भक्तों को पहने पड़ते हैं यह ‘विशेष वस्त्र’

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!