The Haryana
All News

सीवन में अवैध कालोनी में बनी रोड नेटवर्क और डीपीसी पर चलाया पीला पंजा

कैथल (RICHA DHIMAN) जिला नगर योजनाकार कार्यालय ने जिला प्रशासन के सहयोग से सीवन में अवैध कालोनी में बनी रोड नेटवर्क व 10 डीपीसी को शुरूआती चरण में ही जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस दौरान डीटीपी राज कीर्ति बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहीं। उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए जेसीबी मशीन सहित मौके पर पहुंचा और मौके पर बनी रोड नेटवर्क, डीपीसी को हटाने का कार्य किया गया।

अवैध कालोनी में पर चलाया पीला पंजा

जिला नगर योजनाकार राज कीर्ति ने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में सीवन में अवैध कालोनी काटे जाने का मामला आया था, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों और प्रोपर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके निर्माण विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे, लेकिन भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाए जा रहे अवैध निर्माण को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया। इसके बाद एचडीआर. एक्ट 1975 के प्रावधानों के अनुसार जिला प्रशासन की मदद से उक्त तोड़-फोड़ की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आमजन सस्ते रेटों के चक्कर में प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आकर जमीन की खरीद करने से पहले इस कार्यालय से कॉलोनी की वैधता अवैधता बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।

Related posts

हरियाणा में ‘‘आप’’ होगी किंगमेकर, बिना समर्थन नहीं बनेगी कोई सरकार- केजरीवाल

The Haryana

नशा तस्कर को छुड़वाकर भगाया- निशानदेही पर आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी टीम

The Haryana

हरियाणा के मेवात में हिंसा में 6 मौतें, बजरंग दल-विहिप का प्रदर्शन:सुप्रीम कोर्ट बोला- हेट स्पीच ना दी जाए, संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!