The Haryana
कैथल समाचारसरकारी योजनाएंहरियाणा

ADC ने किया गांव चुहड़माजरा, कौल और फरल में आंगनवाड़ी केंद्रों को दौरा

कैथल (RICHA DHIMAN) एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने पोषण अभियान के तहत गांव चुहड़माजरा, कौल व फरल में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों को दौरा किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई और सुरक्षा के प्रबंधों के बारे में देखते हुए कहा कि बच्चों के लिए आंगनवाड़ी में सफाई बहुत ही जरूरी है, इसे निरंतर सही रखें।

एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

कहीं भी कोई भी कमी या जरूरत लगती है तो उच्च अधिकारी के संज्ञान में मामले को लाया जाए। बच्चों को बैठने, खेलने और सीखने की उचित व्यवस्था रहे। स्वच्छ पेयजल और शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे आहार की गुणवत्ता और प्रारंभिक शिक्षा आदि के बारे जानकारी ली और राशन की गुणवत्ता को भी जांचा। उन्होंने निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से आंनगबाड़ी केंद्रों को खोले और बच्चों को गुणवतापूर्ण आहार एवं प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करें। आंगनबाड़ी केंद्र में राशन व अन्य सामान का उचित रख रखाव रखें।

 

Related posts

फरलो पर हरियाणा सरकार का HC को जवाब- ‘राम रहीम हार्डकोर क्रिमिनल नहीं, हत्याएं की नहीं, साजिश रची, खालस्तानियों से उसकी जान को है खतरा’

The Haryana

राजपथ पर दिखेगा हरियाणा के खिलाड़ियों का दम, आज दिल्ली में होगा आधिकारिक परिचय

The Haryana

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी देश में चल रहे मेट्रो कार्य की जानकारी…

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!