The Haryana
All Newsक्राइमगुरुग्राम समाचारनई दिल्लीहरियाणा

गुरुग्राम में महिला SHO और SI को पीटा, बस स्टैंड पर मनचलों को पकड़ने गए थे

(RICHA DHIMAN)

गुरुग्राम में युवक ने महिला थाना प्रभारी और एक सब इंस्पेक्टर  की पिटाई कर दी। SI की छाती पर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें रेफर करना पड़ा। दोनों अधिकारी बस स्टैंड पर मनचलों पर कार्रवाई के लिए आए थे। यहां पर पार्किंग में पर्ची काट रहा युवक उनसे भिड़ गया।

पुलिस अधिकारियों से मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक SI को गाड़ी पर पटकता और थप्पड़ मारता दिख रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक अभिषेक उर्फ सन्नी लाला खेड़ली गांव का रहने वाला है।

मामला सोहना बस स्टैंड का है…और इसकी सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आई।

सोहना बस स्टैंड पर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोहना बस स्टैंड पर युवक वहां आने वाले वाहनों की पार्किंग पर्ची काट रहा था। इसी दौरान वहां पर मनचलों पर कार्रवाई के लिए सोहना सिटी थाना की SHO रजमा देवी पहुंचीं। जबकि पास में ही SI रज्जाक गश्त कर रहे थे।

इस दौरान युवक SHO की पर्ची काटने लगा। SHO ने उसे बताया कि वे पार्किंग एरिया से बाहर खड़े हैं। इसके बाद युवक ने महिला एसएचओ से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।

युवक ने महिला SHO को धक्का मारा

SHO ने SI रज्जाक को मौके पर बुलाया। जब SI ने युवक से अभद्र व्यवहार के बारे में पूछा तो वह भड़क गया। उसने SI के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आईं एसएचओ को भी धक्का देकर फेंक दिया। यही नहीं उसने पुलिस अधिकारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं हमले में घायल SI को गुरुग्राम रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारी प्रवीण मलिक के अनुसार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया है।

पिता की जगह पार्किंग पर्ची काटने आया था युवक

जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड के पास युवक के पिता की पार्किंग है।  उसके पिता बीमार हो गए। ऐसे में वह पार्किंग की पर्चियां काटने के लिए आया। युवक अभी कॉलेज में पढ़ाई करता है।

 

Related posts

13 साल की बच्ची को संयास की शिक्षा दी, बच्ची बनना चाहती थी आईएएस

The Haryana

1 जुलाई से शुरु होगी ग्रुप-C भर्ती एग्जाम का पहला शेड्यूल जारी फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों की होगी लिखित परीक्षा

The Haryana

गुरुग्राम में फिर क्लब के बाउंसरों का आतंक आया सामने ,तीन भाइयों पर बाउंसरों ने लाठी डंडों से हमला कर किया घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!