The Haryana
All Newsउतर प्रदेशक्राइमचंडीगढ़

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर बेची, 3 अरेस्ट

(RICHA DHIMAN)

प्रयागराज के एक यूट्यूबर को शुक्रवार को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो बनाकर यूट्यूब और टेलीग्राम पर अपलोड करने का आरोप है। जांच के दौरान इसके पास से महिलाओं के आपत्तिजनक फुटेज मिले हैं।

दरअसल 19 फरवरी को राजकोट के पायल अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने का मामला सामने आया था, गुजरात पुलिस इस केस की जांच कर रही है। इस केस में पुलिस ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन्ही से पूछताछ के बाद प्रयागराज के यूट्यूबर चंद्रप्रकाश फूलचंद को गिरफ्तार किया गया है। चंद्रप्रकाश के चैनल पर महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे।

इस केस में महाराष्ट्र के लातूर से प्रज्वल अशोक तेली और सांगली से प्रज राजेंद्र पाटिल को गिरफ्तार किया गया है।

अहमदाबाद साइबर क्राइम डीसीपी लवीना सिन्हा ने बताया- जांच में पता चला कि तीनों ने महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के वीडियो दूसरे चैनलों को भी बेचे थे। चंद्रप्रकाश फूलचंद खुद वीडियो बनाता। वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करके ऑनलाइन बेचता था। आरोपी के टेलीग्राम चैनल पर 100 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

ये आरोपी महंगे रेट पर वीडियो बेचने का धंधा चला रहे थे। आरोपियों पर देश के 60-70 अस्पतालों के CCTV हैक करने का भी शक है।

3 आरोपी गिरफ्तार

राजकोट के पायल हॉस्पिटल का CCTV हैक हुआ

पायल अस्पताल का सीसीटीवी फरवरी-मार्च 2024 में हैक किया गया था। अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो बनाए गए और उन्हें बिक्री के लिए सोशल मीडिया साइटों पर पोस्ट किया गया। ये सभी वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम पर बिक्री के लिए डाले गए थे। इस केस में इसी गैंग पर शक है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला कि तीनों आरोपी यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेच रहे हैं। इसके एवज में मोटी रकम कमाई। यह टेलीग्राम चैनल महाराष्ट्र के सांगली और लातूर से संचालित हो रहा था। टीम ने महाराष्ट्र और प्रयागराज में जांच की।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरी जांच में 60 से 70 अलग-अलग अस्पतालों के CCTV हैक होने की आशंका जता रही है। यह रैकेट एक साल से चल रहा था। अब आरोपियों की रिमांड में लिया जाएगा।

रोमानिया, अटलांटा से अस्पतालों के CCTV हैक

महाराष्ट्र का प्रज्वल तेली मुख्य आरोपी है। तीनों आरोपियों ने 8 माह में लाखों रुपए कमाए। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी वीडियो को 800 से 2000 रुपए में बेच रहे थे। शुरुआती जांच से पता चला है कि अस्पतालों के IP एड्रेस रोमानिया और अटलांटा से हैक किए गए थे। प्रज्वल रोमानिया और अटलांटा के हैकरों के संपर्क में था।

स्नान करते वीडियो अपलोड करने के मामले में तीन केस दर्ज

यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि महिलाओं के स्नान करते वीडियो अपलोड करने के मामले में अब तक तीन FIR दर्ज की जा चुकी है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा महाकुंभ को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने के मामले में 55 से 60 मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं। इन अकाउंट के संचालकों को भी चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल का जनसमर्थन अभियान जोरों पर, जनता से आशीर्वाद की अपील

The Haryana

‘Khatron Ke Khiladi 14’ ‘हर 6 महीने में गाड़ियां बदलता हूं’, रोहित शेट्टी से ये कहने वाले कितना कमाते हैं 31 साल के आसिम रियाज?

The Haryana

प्रदेश में चौथे चरण के लिए मतदान जारी, राजनाथ सिंह, मायावती सहित कई दिग्गजों ने किया मतदान, देखें तस्वीरें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!