The Haryana
All Newsक्राइमपॉजिटिव ख़बरमनोरंजनहरियाणवी सिनेमाहरियाणा

‘आश्रम 3 – पार्ट 2’ में बॉबी देओल पर भारी पड़े ‘भोपा स्वामी”….क्या बाबाजी के स्वर्ग लोक को बर्बाद कर देगा भोपा स्वामी का धोखा?

वेब सीरीज 'एक बदनाम आश्रम' का तीसरा सीजन पार्ट 2 जल्द ही अमेजन MX प्लेयर पर रिलीज होगा। बॉबी देओल, अदिति पोहनकर और चंदन रॉय सान्याल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Entertainment Desk: बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3 – पार्ट 2’ का ट्रेलरस सामने आ चुका है. मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट की भी अनाउंस साथ ही कर दी है. अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं.

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ को एक बार फिर नेशनल अवॉर्ड विनर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है. जहां ढोंगी बाबा की कहानी में कूट-कूटकर सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलेगा.कास्ट की बात करें तो इसमें बॉबी देओल के अलावा अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता अहम किरदारों में नजर आएंगे.

सामने आए ट्रेलर से ये साफ पता चल रहा है कि इस बार पम्मी, बाबा निराला और भोपा के बीच दूरियां पैद करने वाली है. वह बदले की आग में जलेगी और ये आग बाबा निराला की कहानी को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर करेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

बाबाजी के स्वर्ग लोक को बर्बाद कर देगा भोपा

आश्रम 3 पार्ट 2’ के डायलॉग

‘आश्रम 3 पार्ट 2’ में एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के रूप में लौटेंगे. जहां वह सत्ता की वापसी करते दिखेंगे. ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ के टीजर में पम्मी (अदिति पोहनकर) सीधे भोपा सिंह (चंदन रॉय सान्याल) से भिड़ती दिखती हैं. टीजर में उनका एक डायलॉग हैं जहां वह कहती हैं, ‘मर्दानगी की धौंस देता फिरता है, है क्या तेरे पास.’ इसे सुन भोपा सिंह अपना गुस्सा दिखाता है.

बाबा निराला और भोपा के बीच दूरियां

टीज़र में बाबा निराला (बॉबी देओल) की खोई हुई ताकत फिर से लौटती दिख रही है, उनके अंधभक्त पहले से भी ज्यादा कट्टर नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके करीबी लोगों के बीच तनाव भी साफ झलक रहा है. टीजर देखकर ये साफ लग रहा है कि इस बार पम्मी और भोपा सिंह की भूमिका अहम होने वाली है.

जानें कब होगी रिलीज?

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन एमएक्स प्लेयर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट कर इस सीरीज की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है. अमेजन एमएक्स प्लेयर ने लिखा, ‘आपके सब्र का लड्डू आ रहा है 27 फरवरी को. ये सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी और वो भी बिल्कुल फ्री.’

Related posts

डिप्टी सीएम ने किया 400 करोड़ के प्रोजेक्ट का रिव्यू: कहा- क्वालिटी से नहीं होगा समझौता-4 कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांटस की बढ़ेगी क्षमता

The Haryana

मूलचंद शर्मा या हरविंद्र कल्याण? हरियाणा में स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के लिए दौड़, 4 नाम आगे

The Haryana

हिसार में लापता नाबालिग लड़की के परिजनों का 9 दिन से धरना, पिता ने किया आमरण अनशन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!