The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारक्राइमहरियाणा

कुरुक्षेत्र की बच्ची का करनाल में मिला शव, कुत्तों ने गर्दन-मुंह नोचा, 7 दिन पहले पिता ने नहर में फेंका था

(RICHA DHIMAN)  कुरुक्षेत्र में नहर में फेंकी गई आंचल का शव 7 दिन बाद आज सुबह करीब 11 बजे करनाल के सांभी के पास से बरामद हो गया। हालांकि आंचल की डेड बॉडी क्षत-विक्षत मिली है, क्योंकि कुत्तों ने उसकी गर्दन व मुंह को नोचा लिया और कबाड़ में फंसी रही।

सूचना पर निगदू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस काे सूचित किया है। स्कूल की वर्दी से आंचल की बॉडी की पहचान हुई है। साथ ही उसके 2 अगले दांत टूटे हुए थे, जिससे परिजनों ने उसकी पहचान कर ली। अब पुलिस उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी

7 साल की आंचल को उसके पिता ललित ने मिर्जापुर पुल के पास नहर में फेंका था। तलाश के लिए गोताखोर, SDRF और पुलिस की टीम ने लगातार ऑपरेशन चलाया। पुलिस 2 बार आरोपी पिता से घटनास्थल की निशानदेही करवा चुकी थी। कल भी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी ने घटनास्थल की निशानदेही करवाई थी।

अपनी बहन अंजलि के साथ 7 साल की आंचल।

करनाल एरिया में चला सर्च ऑपरेशन

गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि लोग आज करनाल एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया। बटेडा हेड से ऑपरेशन शुरू किया गया है। वे सर्च करते हुए बटेड़ा से सांभी, नीलोखेड़ी, सोकड़ा और करनाल तक गए। अगर शव करनाल से आगे बहकर निकल गया होगा तो उसकी बरामदगी मुश्किल हो जाएगी।

पत्नी ने मांगी आरोपी पती के लिए फांसी

शांति देवी के मुताबिक, उसकी बेटी तो चली गई है। कोर्ट से यही दरख्वास्त है कि आरोपी को फांसी की सजा मिले या उम्र कैद की सजा दी जाए। वह किसी न किसी तरह अपने बच्चों को पाल ही लेगी, मगर ललित को इससे कम कोई सजा न दी जाए। आरोपी उनको जहर देकर भी जान से मारने की कोशिश कर चुका है।

Related posts

इंसाफ की खातिर छात्राओ का सत्याग्रह 4 दिन से पार्क में बैठी 3 बेटियां-केक काटकर मनाया CM का जन्मदिन

The Haryana

ट्रेन की भिड़ंत से बची दो ट्रेनें; ‘कवच’ ने ट्रेन को 380 मीटर पहले रोका, रेलमंत्री वैष्णव खुद थे सवार

The Haryana

पुलिस लाइन के सभागार में नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों की संपत्ति अटैचमेंट के बारे में दी जानकारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!