(RICHA DHIMAN) करनाल में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। यह सपना दूल्हे के ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले छोटे भाई का था। उसने ही बारात के लिए हेलिकॉप्टर का बंदोबस्त भी किया। हेलिकॉप्टर से बारात पहुंची तो इसे देखने भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हा गले में डॉलर का हार पहनकर पहुंचा। इसे देखने के लिए भी लोगों की भीड़ लगी रही।
दूल्हा साहिल कुरुक्षेत्र के गांव मथाना का रहने वाला है। उसकी शादी करनाल के गांव बजीदा जाटान की निकिता से हुई है। शादी समारोह घोघड़ीपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में हुआ।
छोटा भाई ऑस्ट्रेलिया में, ट्रांसपोर्ट का है काम
गांव मथाना निवासी साहिल का छोटा भाई विकास और बहन ईशू ऑस्ट्रेलिया में सैटल हैं। उसके पिता सुखबीर सिंह और मां भी ऑस्ट्रेलिया में पीआर (स्थायी निवासी) हैं। विकास तीन साल पहले ऑस्ट्रेलिया गया था। विकास के जीजा और बहन ईशू ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहते हैं। पूरे परिवार का ट्रांसपोर्ट का काम है। विकास भी उनके साथ ही काम करता है। दूल्हा साहिल गांव में ही रहता है और खेतीबाड़ी का काम देखता है।
विकास बोला- सपना था कि बड़े भाई की बारात हेलिकॉप्टर से जाए
दूल्हे के भाई विकास ने बताया कि उनका सपना था कि बड़े भाई की बारात हेलिकॉप्टर से जाए। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने मामा रणबीर के जरिए हेलिकॉप्टर बुक करवाया।विकास का कहना है कि वह खुद भी हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाएगा। पैसा कमाने के लिए वह विदेश में मेहनत कर रहा है।

10 लाख रुपए में बुक किया गया हेलिकॉप्टर
विकास ने बताया कि हेलिकॉप्टर 10 लाख रुपए में बुक किया गया। गुरुवार को मथाना में चौधरी ढाबा से हेलिकॉप्टर ने घोघड़ीपुर के लिए उड़ान भरी। इसके लिए करनाल और कुरुक्षेत्र प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी।
निकिता के परिवार में खुशी का माहौल
हेलिकॉप्टर से बारात पहुंचने पर साहिल के ससुराल में लोगों की भीड़ उमड़ी। हेलिकॉप्टर से ससुराल जाने पर दुल्हन निकिता भी खुश नजर आईं। निकिता के चचेरे भाई और बजीदा गांव के सरपंच राज ने बताया कि ये पल उनके परिवार के लिए खुशी वाले हैं। निकिता ने एमएससी की है। उसका एक बड़ा भाई भी जिसका नाम विशाल है।

हेलिकॉप्टर ने शादी को यादगार लम्हा बना दिया
दुल्हन निकिता के चचेरे भाई ने बताया कि पहली बार उनके क्षेत्र में कोई बारात हेलिकॉप्टर से आई है। हेलिकॉप्टर ने शादी के लम्हों को यादगार बना दिया है। निकिता की मां सुनीता ने बताया कि उसकी बेटी आज हेलिकॉप्टर से विदा हुई है। बहुत अच्छा फील हो रहा है। बेटी का ससुराल परिवार अच्छा है दामाद भी अच्छा मिला है।
दिल्ली की कंपनी से कराया बुक, करनाल-कुरूक्षेत्र प्रशासन से ली परमिशन
दूल्हे साहिल ने बताया कि शादी से एक महीना पहले ही भाई विकास ने दिल्ली की एक कंपनी के जरिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुक कर लिया था। इसके बाद करनाल और कुरूक्षेत्र जिला प्रशासन से इसे उतारने की परमिशन लेनी पड़ी। हेलिकॉप्टर 6 सीटर था। वह, उसका भाई, बहन, माता-पिता, जीजा और भांजा हेलिकॉप्टर से करनाल पहुंचे। बारात में शामिल अन्य लोग गाड़ियों से पहुंचे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हेलिकॉप्टर के गांव में उतरने से पहले पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें सुरक्षा में तैनात रहीं। जैसे ही हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने के लिए लोग एकत्रित हो गए। बारात का स्वागत हुआ।
वहीं, परमेश्वर मेरिज गार्डन के ऑनर विपिन मान ने बताया कि पहली बार इस तरह की शादी हुई है जिसमें कोई दूल्हा बारात लेकर हेलिकॉप्टर से आया है और दुल्हन हेलिकॉप्टर से विदा हुई।