The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़वायरलहरियाणा

कैथल के युवक को विदेश में किडनैप कर मांगे डॉलर, किडनैपरों ने जारी किया VIDEO

(RICHA DHIMAN) कैथल के गांव मोहना के एक युवक को एजेंटों और किडनैपरों ने बंधक बना लिया और उनसे मारपीट करके परिवार के पास वीडियो भेजकर 20 हजार डॉलर की मांग की है। एजेंटों से उनको कनपटी पर पिस्तौल तानकर प्रताड़ित करने का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया और राशि मांगी है। वीडियो के बाद परिजनों से एसपी से मिल युवकों के बचाव व एजेंटों पर कार्रवाई की मांग की है।

अमेरिका भेजने के लिए किया संपर्क

कुलदीप नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने 41 लाख रुपए में डील तय की। एजेंटों ने शुरू में युवराज का पासपोर्ट ले लिया। उन्होंने कहा था कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा, लेकिन एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से कुलदीप से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। बाद में ग्वाटेमाला में उसे बंधक बना लिया।

किडनैप किए गए दोनों युवक

परिजनों के पास वीडियो भेजा

अब स्थिति यह है कि युवराज को विदेश में किडनैप कर लिया गया है। अपहरणकर्ता 20 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग रहे हैं। जब कुलदीप ने एजेंटों से मदद मांगी तो उन्होंने साफ कह दिया कि फिरौती की रकम देनी ही होगी। मामले को लेकर किडनैपरों ने वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मोहना निवासी युवक के साथ-साथ पंजाब के एक युवक को बैठाकर उनके परिजनों से डॉलर की मांग की गई है। इसमें युवक परिजनों से गुहार लगा रहे हैं कि उनको बचाया जाए। युवक हाथ जोड़कर बचाव की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में कुलदीप और गांव के लोग कैथल के पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और युवराज की सुरक्षित वापसी की मांग की है। पूरा मामला दो नंबर एजेंटों की मिलीभगत का लग रहा है, जिन्होंने पहले पैसे ऐंठे और फिर युवक को संकट में डाल दिया।

एजेंट अभी फरार

जिन एजेंटों ने युवक को विदेश भेजा था, वे फिलहाल फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनको जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। एसपी राजेश कालिया ने आश्वासन दिया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

Related posts

फतेहाबाद में महिला-युवकों में कहासुनी- बाइक पर सवार तीनों पर रैश ड्राइविंग का आरोप; बस स्टैंड पुलिस चौकी में दोनों पक्षों से पूछताछ

The Haryana

पांच फरवरी तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

The Haryana

लग्जरी कार का कहर:2 बाइक पर सवार 4 डिलीवरी ब्वॉय को मारी टक्कर; चारों की मौके पर ही मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!