The Haryana
All Newsचंडीगढ़राजनीतिहरियाणा

हरियाणा बजट सत्र का चौथा दिन,भाजपा MLA-मंत्री की नोकझोंक का मुद्दा गूंजा

(RICHA DHIMAN)  हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में आज चौथे दिन की प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त हो चुकी है। अब शून्यकाल प्रारंभ हो चुका है। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने शून्यकाल में कल सदन में भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच हुई तीखी नोकझोंक का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायकों ने हंगामा भी किया।

उधर, स्पीकर हरविंद्र कल्याण बोले- कोई भी सदन की मर्यादा भंग करता है तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस विधायकों को सदन में हंगामा करने से मना किया। इस पर कुछ कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

दूसरी सिटिंग दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। इसमें गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा होगी। बता दें कि बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। CM नायब सैनी 17 मार्च को बतौर वित्तमंत्री पहला बजट पेश करेंगे, जो करीब 1.95 लाख करोड़ का हो सकता है। कार्यवाही के पहले दिन गवर्नर के अभिभाषण के बाद सदन की 2 दिन की कार्यवाही में खूब हंगामा हुआ। पहले दिन 3 मंत्री कांग्रेस विधायकों से भिड़ गए।

वहीं, मंगलवार को पहले मंत्री और कांग्रेस MLA आमने-सामने हुए। फिर सदन की कार्यवाही के अंत तक भाजपा के विधायक रामकुमार गौतम और BJP सरकार के ही मंत्री अरविंद शर्मा आपस में भिड़ गए। उनकी बहस गोहाना की जलेबी से शुरू होकर रुपए हड़पने तक पहुंच गई। इससे पहले जुलाना की विधायक विनेश फोगाट ने गर्ल्स कॉलेज का मुद्दा उठाया था, जिसका जवाब CM सैनी ने दिया।

Related posts

बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा

The Haryana

कैथल में 5 लाख की फिरौती मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, अपहरण के बाद मिली धमकी

The Haryana

रोहतक में कांवड़ियों को लेकर विशेष प्रबंध: पुलिस ने डाक कांवड़ियों की सुविधा के लिए अलग से किया रूट मैप तैयार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!