(RICHA DHIMAN) हरियाणा के अंबाला में मेयर चुनाव में भाजपा जीत गई है। भाजपा की उम्मीदवार सैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अमीषा चावला को हराया है। सैलजा सचदेवा को 40620 वोट मिले हैं। अंबाला छावनी में चेयरमैन चुनाव के लिए मतगणना जारी है। वहीं नगर परिषद अंबाला सदर के 12 वार्डों पर भी भाजपा जीत गई। इसके अलावा वार्ड नंबर 24 से महेश नागर निर्विरोध चुने गए है। आपको बत्ता दें सैलजा सचदेवा कैथल के मशहूर बर्तन भण्डार बांसीराम भगवानदास एंड संज की बेटी है.