(RICHA DHIMAN) पूंडरी में सलामत स्वीट पर फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी अनूप उर्फ़ फैजल की सुबह 2बजे राजौंद में जींद मार्ग पर मुठभेड़ हुई. जिसमें आरोपी की मौत हो गई. पुलिस को इनपुट मिली थी की मुख्यमंत्री आरोपी अनूप उर्फ़ फैजल राजौंद में है तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए टीम भेजी ओर जैसे ही आरोपी जींद मार्ग पर नहर के पास पहुंचा तो पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की. आरोपी अनूप ने पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर फ़ायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी को तीन गोलियां लगी जिसकी अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में मौत हो गई. पुलिस की इस कार्रवाई में कैथल की CIA की टीम व राजौंद पुलिस की टीम शामिल है.

कैथल SP राजेश कालिया भी मौके पर पहुंचे ओर पूरा जायजा लिया. सीन ऑफ़ क्राइम टीम मौक़े पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है.
आरोपी पर है 5 हज़ार रूपये का ईनाम
आपको बता दें कि आरोपी अनूप और फैजल की पहले भी 2015-16 में झज्जर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी को टाँग में गोली लगी थी. आरोपी पर 5 हज़ार रूपये का ईनाम रखा गया है. पाई, झज्जर, पूंडरी व यमुनानगर में गोली चलाने का आरोपी है जिसमें झज्जर व यमुनानगर मामलों में हत्या की गई थी. जोगा हजवाना व मिपा नरड़गैंग से जुडा है आरोपी अनूप उर्फ़ फैजल जिस पर हरियाणा के कई ज़िलों में मामले दर्ज हैं.