The Haryana
All Newsकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो इकाई कुरुक्षेत्र की नशा तस्करों पर कार्यवाही

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

(RICHA DHIMAN)  कैथल/कुरुक्षेत्र

हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रहा है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए  कुरुक्षेत्र यूनिट ने सदर थाना कैथल के अंतर्गत आने वाली क्योडक पुलिस चोंकी एरिया से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस की ये टीम थी साथ 

पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा NCB कुरुक्षेत्र यूनिट के इंचार्ज उप निरीक्षक गुरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह के निर्देशन में उ.नि. संजय सिंह कुरुक्षेत्र यूनिट अपनी टीम के साथ गाँव क्योड़क के पास अम्बाला हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्डर पास के पास मौजूद थे

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई 

गुप्त सूचना मिली की गाँव क्योड़क मे एक नशा तस्कर जो नशा सप्लाई का काम करता है, गाँव मे नशे की सप्लाई करने वाला है अगर फोरन रेड की जाए तो आरोपी नशीला पदार्थ अफीम सहित काबू आ सकता है। जो सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को काबू किया गया। संदिग्ध द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी मे आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से नशीला पदार्थ अफीम मिला। जिसका कुल वजन 321 ग्राम हुआ।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

आरोपी की पहचान भूपेन्द्र सिंह पुत्र बाल सिंह के रूप मे हुई जो गाँव क्योड़क, जिला कैथल का रहने वाला है। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपी के खिलाफ थाना सदर कैथल में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

नशा बेचने वाले को बख्सा नही जाएगा 

आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके आगामी तफतीश की जाएगी और आरोपी नशीला पदार्थ कहा से लेकर आया, किस को सप्लाई करना था इसकी जांच चल रही है। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।

Related posts

सर्व मंगलम कामना ट्रस्ट पाई ने गांव सिसमौर के देव गार्डन पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन

The Haryana

महारुद्र यज्ञ की तैयारियां पूरीं, 23 फरवरी से होगा भव्य महान यज्ञ का आगाज

The Haryana

राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने जानी कागज बनाने की प्रक्रिया कैथल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!