कैथल, 17 जनवरी ( ) सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि 23 जनवरी को हर गांव, वार्ड व गली मोहल्ले में सुभाष चंद्र बोस की जयंती को मनाया जाएगा। आने वाली पीढ़ी को गौरवमयी इतिहास से रूबरू करवाने और शहीदों की शहादत के बारे में बताने के लिए सुभाष चंद्र बोस को याद किया जाएगा और उनकी वीर गाथा गाई जाएगी। आने वाली पीढ़ी को भारत का इतिहास बताना बहुत जरूरी है और भाजपा इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है।
सांसद नायब सिंह सैनी सोमवार को शहर की एक मशहूर चाय-समोसे की दुकान पर पहुंचे थे। उनके वहां पहुंचने की खबर पर स्थानीय कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और चाय की चुस्की लेते हुए कैथल के विकास को लेकर सांसद ने सभी चर्चा की। सांसद नायब सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन मानस को निरंतर जागरूक करते रहें, ताकि संबंधित वर्ग योजनाओं का लाभ उठा सके। प्रदेश व देश की सरकार हर वर्ग को साथ में लेकर निरंतर नई-नई योजनाएं बना रही है, जिससे देश और प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। वर्तमान समय में सभी को फ्री में वैक्सीनेशन करके सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है।