The Haryana
कैथल समाचारहरियाणा

सांसद नायब सिंह सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ ली चाय की चुस्की–कैथल के विकास को लेकर की चर्चा

कैथल, 17 जनवरी ( ) सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि 23 जनवरी को हर गांव, वार्ड व गली मोहल्ले में सुभाष चंद्र बोस की जयंती को मनाया जाएगा। आने वाली पीढ़ी को गौरवमयी इतिहास से रूबरू करवाने और शहीदों की शहादत के बारे में बताने के लिए सुभाष चंद्र बोस को याद किया जाएगा और उनकी वीर गाथा गाई जाएगी। आने वाली पीढ़ी को भारत का इतिहास बताना बहुत जरूरी है और भाजपा इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रही है।
सांसद नायब सिंह सैनी सोमवार को शहर की एक मशहूर चाय-समोसे की दुकान पर पहुंचे थे। उनके वहां पहुंचने की खबर पर स्थानीय कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए और चाय की चुस्की लेते हुए कैथल के विकास को लेकर सांसद ने सभी चर्चा की। सांसद नायब सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन मानस को निरंतर जागरूक करते रहें, ताकि संबंधित वर्ग योजनाओं का लाभ उठा सके। प्रदेश व देश की सरकार हर वर्ग को साथ में लेकर निरंतर नई-नई योजनाएं बना रही है, जिससे देश और प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। वर्तमान समय में सभी को फ्री में वैक्सीनेशन करके सुरक्षा कवच प्रदान किया जा रहा है।

Related posts

‘बड़ी खुशखबरी’, मामला आरक्षण फायदे से जुड़ा है, हरियाणा में पिछड़ा वर्ग के इन लोगों को मिलने वाली है

The Haryana

मुख्यमंत्री ने बैसाखी पर्व पर प्रदेश वासियों को दी बधाई, कहा- बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चल रही सरकार

The Haryana

रोहतक में भाजपा ने खोला प्रदेश चुनाव कार्यालय:सीएम सैनी ने कराया हवन, प्रदेशाध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री रहे मौजूद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!