The Haryana
कैथल समाचारहरियाणा

सेंधमारी के मामले मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तार….

कैथल, 17 जनवरी ( ) संपती विरुध अपराधियों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए सेंधमारी के मामले मे थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियो के कब्जे से चोरीशुदा नगदी बरामद की गई। सोमवार को दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि शमशदीन खटाना निवासी आवरा जिला कुपवाडा जम्मु कश्मीर हाल फ्रैडंस कालोनी कैथल की शिकायत पर थाना सिविल लाईन मे दर्ज मामले अनुसार वह थल सेना से रिटायर सैनिक है और कैथल में परिवार के साथ फ्रैंडस कालोनी में किराये के मकान में रहता है। वह अपने परिवार के साथ फेरी लगा कर गर्म कपडे बेचने का काम करता है। 10 जनवरी को सुबह वह परिवार के साथ मकान को ताला लगा कर अपने अपने काम पर चले गये थे। दोपहर के समय जब वह घर आया तो घर का ताला टुटा हुआ मिला। जहां कमरे में रखे लोहे के बक्से का ताला तोड कर अज्ञात व्यक्ति नकदी चुरा ले गया। एसपी ने बताया कि थाना सिविल लाईन प्रबंधक एसआई बीरभान की अगुवाई में मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह द्वारा शुरु की गई। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने तत्परता व मुस्तैदी से गहन जांच करते हुए आरोपी अशफाक अहमद व उल्फत मजीद दोनो निवासी पैरेपुरा जिला कुपवाडा जम्मु कश्मीर को नया बाजार श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया । आरोपियो से गहन पुछताछ बाद उनके कब्जे से चोरी शुदा नकदी बरामद की गई। व्यापक पुछताछ उपरांत सोमवार को दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Related posts

कैथल के एक बच्चे ने 112 नंबर पर डायल कर बचाई थी अपनी मां की जान, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

The Haryana

सैलजा गुट के नेता का हुड्‌डा पर हमला:कहा, हरियाणा की जिम्मेदारी ऐसे नेता को सौंपी, जिसकी अपने हलके में पकड़ नहीं थी

The Haryana

पानीपत में SHO के दामाद को मारी गोली-सिगरेट लेने के बहाने आए थे 3 बदमाश, अकेला भिड़ा दुकानदार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!