कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व शिक्षा मंत्री कंवरपाल
कैथल के आरकेएसडी कॉलेज के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर पहुंचे जहां पर उन्होंने 23 जनवरी को मनाए जाने वाले सुभाष चंद्र बोस जयंती की तैयारियों के बारे में जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वे महोत्सव पर शहीदों को याद में 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगे। जिसमें आजादी की जंग में शहीद हुए शहीदों को याद किया जाएगा और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा ।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि जिस शिक्षक के द्वारा कोरोना के वैक्सीन नहीं लगवाई गई है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी बता दें कि शिक्षा विभाग के 16815 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने चेतावनी के बावजूद कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है।
अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की बात ना सुनने कि शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कंवरपाल गुर्जर ने कहा के ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।