कैथल । निजी विद्यालय संघ के शिष्टमंडल ने जिलाध्यक्ष कुलदीप पुनिया एवं प्रवीण प्रजापति की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को मांगों का ज्ञापन सौंपा। कुलदीप पुनिया ने कहा कि ज्ञापन के जरिए कोरोना से सुरक्षित हरियाणा नियमों को मानते हुए बाजारों की भांति ही स्कूलों को खोलने, पैसेंजर टैक्स को समाप्त करने, 9वीं से 12वीं कक्षा तक 134ए के विद्यार्थियों की प्रतिपूर्ति राशि निर्धारित कर विद्यालयों को भेजने की मांग रखी है।
साथ ही अस्थाई स्कूलों की मान्यता का एक्टेंशन लेटर जल्द से जल्द जारी करने, ताकि बोर्ड परीक्षाओं के फार्म भरे जा सकें। वहीं संघ ने सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति राशि 1200 बढ़ाए जाने पर संघ ने सीएम मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का आभार जताया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंद्र ढुल ने प्रतिपूर्ति राशि विद्यालयों की फीस के अनुरूप देने की मांग की, ताकि प्राइवेट स्कूलों को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़ा।