कैथल । अखिल भारतीय हिंदू महासंघ कैथल एवं अखिल भारतीय सनातन विद्वत परिषद ऋषिकेश सदमार्ग परिवार कैथल समेत अन्य संस्थाओं ने कैथल के नवग्रह कुंडो के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के संदर्भ में डीसी को ज्ञापन दिया। अखिल भारतीय सनातन विद्वत परिषद की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मनोज शर्मा, अखिल भारतीय हिंदू महासंघ की ओर से चेयरमैन सतपाल गुप्ता, प्रधान सुरेंद्र अरोड़ा, कर्मचंद जिंदल, सोमदत्त कौशिक, कपूरचंद गोयल, विनय टंडन ने बताया कि नवग्रह कुंडों का अस्तित्व वैदिक काल से ही वर्णित है।
वर्तमान में इनमें से चार कुंड सूर्य कुंड, बुध कुंड, बृहस्पति कुंड और शनि कुंड अस्तित्व में हैं। लेकिन पांच कुंडों पर कब्जा हो चुका है। उनकी मांग है कि इन कुंडों को संरक्षित किया जाए। डीसी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन इस विषय पर विधिवत कार्रवाई शीघ्र ही आरंभ करेगा।