The Haryana
हरियाणा

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के चलते विद्यार्थी; आजीवन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे, दूसरों काे भी जागरूक करेंगे

बहादुरगढ़ | वैश्य बीएड कॉलेज में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन साेमवार काे गया। इसमें स्वयंसेविकाओं ने शपथ ली कि सभी आजीवन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराएंगी। लोगों में जागरूकता फैलाएंगी कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। सड़क सुरक्षा काे लेकर लोगों में अधिक जागरूकता लाने के लिए इसे शिक्षा, सामाजिक जागरूकता आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा जाना जरूरी है। सभी को सड़क यातायात नियमों की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए।

एनएसएस व वाईआरसी की स्वयंसेविकाओं ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाई। स्वयंसेविकाओं ने बताया कि सभी को गाड़ी चलाते समय या पैदल चलते वक्त दूसरों का सम्मान करना चाहिए। उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। एसपीसी इंचार्ज सतीश कुमार ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। नेतृत्व प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा और एनएसएस व वाईआरसी प्रभारी दिव्या बंसल और प्रभारी सुनीता रानी ने किया।
अपील: दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं
इस माैके पर स्वयंसेविकाओं ने पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, घर-घर जाकर जागरूकता व वीडियो बनाकर व शपथ ग्रहण कर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। एनएसएस व वाईआरसी स्वयंसेविकाओं ने मन में ठाना है कि वो सभी अपने जीवन में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगी। आरती, प्रतिभा कुंडू, खुशबू गोयल, मेघा दीक्षित व शीतल ने युवा वर्ग से अपील की कि दुपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं।

छात्राओं ने पाेस्टर और स्लोगन से जागरूक किया
छात्राओं में मेघा, ममता, पूजा शर्मा, नीलम, कोमल, मोनिका कौशिक, बरखा ने पोस्टर के जरिए जागरूक किया। स्नेहा, विशाखा, शीतल, भूमिका, शिवानी, मुकेश, साक्षी, पूजा शर्मा, अंजली, पिंकी राठी, रेखा व कनिष्का शर्मा ने स्लोगन व प्रीति व अंजलि ने रंगोली की मदद से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।

Related posts

प्राइवेट स्कूलों के लिए फॉर्म-6 अनिवार्य- हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने समय अवधि बढ़ाई; 4 मार्च तक भर सकेंगे

The Haryana

कांग्रेस के झूठे वादों पर मुख्यमंत्री सैनी का हमला, कहा-हिमाचल, कर्नाटक, तेलंगाना में वादों का अब तक नहीं हुआ क्रियान्वयन

The Haryana

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रोहताश रंगा ने कहा:साफ नीयत से किसानों के साथ बातचीत शुरू करें सीएम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!