मुस्कान के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
कैथल जिले के दीवाल गांव की मुस्कान ने अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड स्किल्स एशिया 2025 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने ‘बेस्ट ऑफ नेशन’ अवॉर्ड और ‘बेस्ट ऑफ एशिया’ श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता 27 से 29 नवंबर 2025 तक ताइपे सिटी, ताइवान (चीन) में आयोजित की गई थी। जिसमें 39 देशों की टीमों ने भाग लिया। मुस्कान के गांव पहुंचने पर दीवाल के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया।
फूल-मालाओं से सजे डीजे और ट्रैक्टर रैली के साथ उन्हें गांव में लाया गया।
मुस्कान के पिता जयनारायण उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHVPN) में ड्राइवर हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाली मुस्कान की तीन बहनें और एक भाई है।

मुस्कान पहले भी जीत चुकीं हैं कई मेडल
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कैथल के सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतबपुर से कक्षा 1 से 12 तक पूरी की। इसके बाद, उन्होंने कैथल की महिला आईटीआई में पेंटिंग और कौशल विकास में रुचि ली, जहां उन्होंने कई जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीते।
शुरू से ही थी पेंटिंग और होम डेकोर में रुचि
पिता जयनारायण ने बताया कि मुस्कान ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी शुरू से ही पेंटिंग और होम डेकोर में रुचि थी। यह पुरस्कार उन्हें कौशल विकास मंत्रालय, एनएसडीसी और उद्योग विशेषज्ञों के सहयोग से मिला है।
इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने कुल 1 रजत, 2 कांस्य और 3 ‘मेडैलियन फॉर एक्सीलेंस’ हासिल किए। कैथल की मुस्कान की यह सफलता युवा पीढ़ी, विशेषकर बेटियों को वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करती है।
