The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारदेश/विदेशहरियाणा

प्राइवेट स्कूल्ज वेलफेयर एसोसिएशन, जिला कैथल के प्रधान प्रदीप किसान ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा…

कैथल | बीते दिन शनिवार को प्राइवेट स्कूल्ज वेलफेयर एसोसिएशन, जिला कैथल की एक महत्वपूर्ण मिटिंग जिला प्रधान श्री प्रदीप कसान जी की अध्यक्षता में जिम खाना क्लब, कैथल में सोहदपूर्ण वातापूर्ण में सम्पन्न हुई। काफी विचार विमर्श करने के बाद जिला प्रधान प्रदीप कसान ने साल 2022 की एक संतुलित नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें कुछ पुराने और कुछ नए साथियों को उनके अनुभव के आधार पर नए जिम्मेदारियां दी गई। संजीव शर्मा को एसोसिएशन में उनके समर्पण और अनुभव को देखते हुए जिला चेयरमैन की जिम्मेदारी से नवाजा गया। जिला मुख्य सरंक्षक मण्डल में बलिंद्र सन्धू, परमानन्द गोयल, डॉ वरुण जैन, राजेश मुंझाल, लाभ सिंह लैलर, महिपाल कौशिक, हरपाल आर्य और जगजीत माजरा को उनकी वरिष्ठता के आधार पर स्थान दिया गया। राजपाल आर्य, श्रवण पराशर और अजय तवंर को जिला उप प्रधान की जिम्मेदारी दी गई। अतुल शर्मा को उनके अनुभव और योग्यता को देखते हुए जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। सत्यजीत सैणी को जिला सचिव तथा सुभाष शर्मा कैलरम को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई। कुलबीर दीक्षित को जिला कोषाध्यक्ष की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। आलोक बासु रॉय को उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए फिर से जिला कानूनी सलाहकार की जिम्मेवारी दी गई। मुख्या सलाहाकार की जिम्मेदारी दीपक वालिया को दी। राकेश भारद्वाज को उनकी कुशल कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें जिला मीडिया इंचार्ज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। जितेंद्र राणा को मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार, राजकुमार, सुभाष शर्मा, वेदप्रकश, कृष्ण शर्मा, रामनिवास सिंगला, सुभाष राणा, सुनील कुमार, सरदार विक्रम सिंह और सुरेश नैन को शामिल किया गया। पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यजीत सैणी ने मिटिंग में उपस्थित सभी साथियों के समक्ष पिछले साल के आय-व्यय का ब्यौरा रखने के बाद नवनियुक्त कोषाध्यक्ष कुलबीर दीक्षित को हिसाब किताब सौंपा। जिला प्रधान प्रदीप कसान जी ने जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त सभी सदस्यों ने भी जिला प्रधान को उन्हें मान सम्मान व उन पर भरोसा जताने के लिए उनका तह दिल से धन्यवाद किया और सभी सदस्यों ने प्रधान जी को विश्वास दिलाया कि वो उनके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर एसोसिएशन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिला कार्यकारिणी के अहम सदस्य के रूप में कैथल ब्लॉक के प्रधान रजत सिंगला, गुहला ब्लॉक प्रधान रघुबीर शर्मा, पूंडरी ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र कुमार, राजौंद ब्लॉक प्रधान रणबीर रविश, सीवन ब्लॉक प्रधान सरदार मुखत्यार सिंह, क्योड़क ब्लॉक प्रधान अनिल राजराणा, ढांड ब्लॉक प्रधान प्रतिनिधि अनिल आर्य, कलायत ब्लॉक प्रधान प्रतिनिधि सेवा राम और विभिन्न स्कूलों के संचालक विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Related posts

निजी विद्यालय संघ ने स्कूल खोलने व अन्य मांगों को लेकर सौंपा शिक्षामंत्री को ज्ञापन..

The Haryana

मूनक पुल के पास हुए कार हादसे में युवक की मौत; बाइक पर करनाल लौट रहा था; आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार

The Haryana

अमेरिका में की गई युवक की हत्या पांचवीं कक्षा में चला गया था विदेश भाई के स्टोर में बदमाशों ने मारी गोली

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!