हरियाणा के रोहतक में कृषि यंत्रों का कारोबार करने वाले व्यापारी से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इंदौर की कंपनी के लिए लखनऊ से डिलीवरी का काम करने वाला डिस्ट्रीब्यूटर ने व्यापारी से पेमेंट लेने के बाद अभी तक डिलीवरी नहीं दी है। व्यापारी फोन पर डिलीवरी देने की बात कहता है तो आरोपी डिस्ट्रीब्यूटर उसे गाली देने के बाद जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित व्यापारी ने रोहतक के थाना आर्य नगर में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सस्ते माल का दिया था ऑफर
रोहतक के झज्जर रोड पर जेएमएस ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कृषि यंत्रों का कारोबार करने वाले संजीव कुमार विज ने पुलिस को बताया है कि उनकी मुलाकात पांच साल पहले इंदौर में कृषि यंत्र बनाने वाली एक कंपनी के लिए डिस्ट्रीब्यूटिंग का काम करने वाले लखनऊ निवासी मोहित से हुई थी। विगत साल मार्च में मोहित ने उन्हें फोन करके सस्ते दामों पर कृषि यंत्र दिलाने का ऑफर दिया। उसके कहने पर उन्होंने दस लाख रुपए के यंत्रों का ऑर्डर दे दिया।
कई दिनों तक डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने मोहित को फोन पर टोका। इसके बाद मोहित ने बहाना बनाते हुए कहा कि आप दस लाख रुपये का और आर्डर दे दो, एक साथ 20 लाख रुपए का माल भिजवा दिया जाएगा। ऑर्डर दिए हुए अब दस माह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक डिलीवरी नहीं मिली है।
मेरी राजनेताओं तक पहुंच, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे
पीड़ित व्यापारी ने बताया है कि वह जब भी ऑर्डर देने की बात फोन पर आरोपी मोहित से कहते हैं तो वह उन्हें धमकाते हुए कहता है कि उसकी पहुंच राजनेताओं तक है, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी है। मामले में आर्य नगर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।