कैथल 18 जनवरी | कैथल के एसडीएम अमरेंद्र सिंह को आज अम्बाला की विजिलेंस टीम ने कैथल दफ्तर से पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई है। एसडीएम आज ही डाक के काम से कैथल दफ्तर पहुंचे थे और लगभग एक हफ्ता पहले ही इन्होने कैथल ज्वाइन किया था जिसके बाद आज ही कैथल पहुंचे थे। तो दोपहर के वक्त अम्बाला विजिलेंस की टीम पहुंची और एसडीएम अमरेंद्र सिंह से पहले पूछताछ की और उसके बाद अपने साथ ले गई।
ये है पूरा मामला
ओवरलोडिंग वाहनों की सड़कों पर बेरोकटोक चलने की छूट देने की एवज में ट्रांसपोर्टर से ली गई रिश्वत का पैसा एच सी एस अफसर अमरेंद्र सिंह तक पहुंचता था। इस मामले में गिरफ्तार आरटीए की टीम मे तैनात एएसआई जसपाल सिंह ने स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की पूछताछ में पंचकूला व् अम्बाला के डीटीओ रहे अमरेंद्र सिंह व ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर अजय सैनी तक 6.50 लाख रूपये पहुँचने का खुलासा किया है। अमरेंदर सिंह 2019 बैच के एच सी इस अफसर हैं जो अब कैथल एसडीएम के पद पर कार्यरत है। मामले में चीका के ट्रांसपोर्टर की शिकायत के बाद विजिलेंस जांच शुरू हुई थी। जब अम्बाला की डीटीओ गौरी मिढ़ा छुट्टी पर गई थी तो अमरेंद्र सिंह को कार्यकारी डीटीओ बनाया गया था तब पूरा मामला हुआ जिसके बाद विजिलेंस जांच में सारे तथ्य सामने आये। मामले में शामिल एएसआई जसपाल सिंह सरकारी गवाह बना और पूरे मामले पर से पर्दा उठाया।