चंडीगढ़, 18 जनवरी । कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों के चुनावों के बाद कांग्रेस की नीतियों को लेकर हरियाणा के सभी 90 हलकों में जन-जागरण अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान की रूपरेखा के लिए उन्होंने 18 सदस्यीय ‘जन जागरण अभियान समन्वय समिति’ का गठन किया है। समिति में उन्होंने प्रदेश भर से अपने वरिष्ठ साथियों को शामिल किया है।
समन्वय समिति के अध्यक्ष की जिम्मेवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेन्द्रनाथ मल्होत्रा को सौंपा गई है। कमल सिंह, रणधीर पनिहार, विनोद निर्मल, रमन त्यागी, रणजीत कौशिक, पवन शाहपुर, सुरेन्द्र परमार, रविन्द्र रावल, आलोक महता, इकराम खान, महेश घोड़ारोप, बाबा बलदेव, नरेश ढांडे, पाला राम कम्बोज, निहाल सिंह मताना, रोकी राव तथा राजकुमार बराड़ा समिति के सदस्य होंगे, जो मिलकर पूरे हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे।