पंजाब | संयुक्त संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष व किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी मंगलवार को हरियाणा के गुहला-चीका में पहुंचे। जहां सरकारी जमीन पर धार्मिक आयोजन कर रहे किसानों का समर्थन किया। इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए चढ़ूनी ने कहा कि कोई कुछ भी कर ले।
पंजाब विधानसभा चुनाव में सत्ता की चाबी उनके पास होगी। उनका चीका का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था लेकिन पंजाब के चुनावों को देखते हुए उन्होंने गुहला चीका का दौरा किया और पंजाब चुनाव में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाने के लिए अपने समर्थकों से बातचीत की।
पहले वे पंजाब की सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते थे परंतु बाद में उनका अन्य किसान संगठनों के साथ समझौता हो गया और अब वे पंजाब की दस सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे, उनके कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष भागल, जिलाध्यक्ष होशियार सिंह गिल, बलकार बल्लू, रति राम, चमकौर भनेड़ा, जयपाल पूनिया, अंग्रेज नंदगढ़, जरनैल सिंह जैली, गुरपाल सिंह गगड़पुर सहित अन्य किसान मौजूद थे।
सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए किसानों का किया समर्थन
किसान आंदोलन के बाद जीत की खुशी में एक धार्मिक कार्यक्रम के तहत लड़ीवार पाठ के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे किसानों के बारे में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने स्पष्ट तौर पर कब्जे की कार्रवाई का खंडन तो किया परंतु किसानों का समर्थन करते हुए उल्टा प्रश्न किया कि किसान जीत की खुशी में भगवान का नाम लेने के लिए बैठे हैं तो इसमें गलत क्या है?