करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के मूनक क्षेत्र के किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। किसानों का आरोप है पड़ोसी जिले की एक रिफाइनरी से 14 जनवरी की रात को ऐसी गैस छोड़ी गई थी, जिससे आसपास के किसानों की फसलों पर विपरीत असर पड़ा। इसके विरोध में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। रिफाइनरी अधिकारियों ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से बात की और आश्वासन दिया कि कृषि विशेषज्ञों को बुलाकर इसकी जांच की जाएगी।
भाकियू प्रदेश कोर कमेटी सदस्य जगदीप औलख व किसान नेता श्याम सिंह ने कहा कि खतरनाक गैस से कई एकड़ फसल प्रभावित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी के अधिकारी ने इस संबंध में छह किसानों को बुलाया और बात की। प्रबंधन ने जांच के लिए दो दिन का समय मांगा है। ददलाना निवासी नेत्रपाल ने कहा कि उन्होंने पहले कभी गेहूं की फसल पर ऐसा प्रभाव नहीं देखा।
सोनू ने बताया कि पशुचारा इस तरह से खराब हो रहा है, जैसे किसी ने उन पर दवाई का स्प्रे किया हो। उन्होंने बताया कि इससे गांव मूनक, रेरकला, ददलाना, कुराना, सिठाना और बोहली के किसानों की फसल प्रभावित हुई है। प्रदर्शन में शामिल पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, किसान जितेंद्र सिंह, सतनाम, करतार, सोनू शर्मा, कृष्ण शर्मा, कुलविंद्र, कर्मजीत, चंद्रपाल, सुलतान, महेंद्र, लोकेंद्र व अवतार सिंह ने खराब फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की।