कुरुक्षेत्र। गांधी नगर में आरोपी को पकड़ने आई करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन लोगों ने टीम को बंधक बनाने का प्रयास भी किया। इस पर टीम ने खुद को लोगों से घिरता देख आरोपी को साथ लेकर अपने आप को एक दुकान में बंद कर लिया। पुलिस टीम ने मामले की सूचना तुरंत कुरुक्षेत्र पुलिस को दी। मामले की सूचना पाकर कृष्णा गेट पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा।
उसके बाद कृष्णा गेट पुलिस टीम ने करनाल टीम को दुकान से बाहर निकाल कर आरोपी के साथ रवाना किया। दरअसल, करनाल डिटेक्टिव स्टाफ की टीम मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे गांधी नगर गली नंबर-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को काबू करने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस टीम ने आरोपी को काबू किया तभी वहां मौजूद लोग भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया। लोगों को एकत्रित होते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को गन प्वाइंट पर लेकर खुद को एक दुकान में बंद कर लिया और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
मामले की सूचना पर कृष्णा गेट थाना प्रभारी रोहताश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ा तथा पुलिस टीम को बाहर निकाल उनकी गाड़ी में रवाना किया। कृष्णा गेट थाना प्रभारी रोहताश ने बताया कि करनाल डिटेक्टिव स्टाफ एक आरोपी की निशानदेही पर गांधी नगर वासी एक आरोपी को काबू करने पहुंचे थे। लोगों को इकट्ठा होते उन्होंने मामले की सूचना उनको दी थी। वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा कॉलोनी के लोगों को समझाकर शांत किया। उसके बाद टीम आरोपी को साथ लेकर चली गई।