The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

महाभारत थीम संग्रहालय के भवन पर खर्च होंगे 35 करोड़..

कुरुक्षेत्र ।  सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कुरुक्षेत्र को श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया। इस सर्किट के तहत कुरुक्षेत्र के तीर्थों को विकसित करने के लिए प्रथम चरण में करीब 97 करोड़ रुपये मुहैया कराए गए हैं। इसके तहत गीता जन्मस्थली ज्योतिसर में पर्यटन विभाग की तरफ से महाभारत थीम पर संग्रहालय के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर करीब 35 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि महाभारत थीम पर आधारित संग्रहालय के भवन का लगभग 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने मंगलवार देर सायं श्रीकृष्णा सर्किट के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक ली। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ अनुभव मेहता, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, अंडर ट्रेनिंग आईएएस जया शारदा, पर्यटन विभाग के कार्यकारी अभियंता गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने गीता स्थली ज्योतिसर में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान उपायुक्त ने निर्माण कार्यों को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और भवन निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त आदेश भी दिए। उपायुक्त ने पर्यटन विभाग के कार्यकारी अभियंता गौतम कुमार से निर्माण कार्य के बारे में बारीकी से फीडबैक रिपोर्ट भी ली। इस रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने कहा कि महाभारत थीम पर आधारित संग्रहालय के भवन का करीब 35 करोड़ रुपये का बजट पारित हुआ। इस बजट में से 25 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि महाभारत थीम पर आधारित संग्रहालय के भवन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर फोकस रखने के आदेश दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के विकास के लिए कुरुक्षेत्र को कृष्णा सर्किट में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत कुरुक्षेत्र के तीर्थों का विकास करने के लिए सरकार की तरफ से 9734.70 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

इस राशि से ब्रह्मसरोवर, नरकातारी, ज्योतिसर, सन्निहित सरोवर और शहर के विकास कार्य किए जा रहे हैं। गीता जन्मस्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम भवन का 7580 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट प्रदेश का मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस महाभारत थीम संग्रहालय भवन में महाभारत के दृश्य को आधुनिक मल्टीमीडिया प्रणाली से दर्शाया जाएगा। साथ ही श्रीमद्भगवद गीता, सरस्वती नदी और वैदिक सभ्यता को भी दिखाया जाएगा।

Related posts

पानीपत में हथियारों के साथ 3 गिरफ्तार- बर्थडे पार्टी में कर रहे थे हवाई फायरिंग; एक रिवॉल्वर और 22 कारतूस बरामद

The Haryana

कैथल में लोन दिलाने के नाम पर लाखों ठगे:2 दोषी गिरफ्तार, फोन कर खातों में ट्रांसफर करवाए 12 लाख

The Haryana

गुरुग्राम के छह सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका, जारी हुआ ऑनलाइन टेंडर

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!