खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा के द्वारा प्रदेश भर में 600 खेल नर्सरियां सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) को अलॉट की जानी है। इच्छुक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाएं तथा निजी खेल संस्थाओं (निजी खेल अकादमियों, निजी खेल प्रशिक्षण केन्द्र आदि) आवेदन पत्र 20 जनवरी तक भोडिया खेड़ा खेल स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी फतेहाबाद के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। खेल नर्सरी के आवेदन हेतु आवेदन पत्र खेल विभाग वेबसाइट http://haryanasports.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारनौकरियांफतेहाबाद समाचारभिवानी समाचारमहेंद्रगढ़ समाचारसरकारी योजनाएंस्पोर्ट्सहरियाणा