The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारखेत-खलिहानहरियाणा

गेहूं की फसल में आने वाली पीले रतुआ के प्रकोप से बचने के लिए किसान करें उपाय : डीडीए डॉ. कर्मचंद

कैथल | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. कर्मचंद ने बताया कि गेेहूं रबी मौसम की एक मुख्य फसल है, लेकिन इस फसल में यदि पीले रतुआ का प्रकोप हो जाता है तो फसल को काफी नुकसान पहुंचता है। इस रोग के लिए 8-13 डिग्री सैल्सियस तापमान बीजाणु जमाव व पौधों को संक्रमण के लिए चाहिए जबकि 12-15 डिग्री सैल्सियस तापमान पर यह रोग पूरे क्षेण में फैल जाता है। वातावरण का तापमान 23 डिग्री पहुंचने पर इस रोग का फैलाव रूक जाता है। पीला रतुआ गेहूं में एक फफूंद के द्वारा फैलता है, जिसकी वजह से पत्तियों पर धारियों में पीले रंग के छोटे-छोटे धब्बे कतारों में बन जाते हैं। कभी-कभी यह धब्बे पत्तियों व डंठलों पर भी पाए जाते हैं। इन पत्तियों को हाथ से छूने सफेद कपड़े व नैपकिन इत्यादि से छूने पर पीले रंग का पाऊडर लग जाता है, ऐसे खेत में जाने पर कपड़े पीले हो जाते हैं। यदि यह रोग फसल में कल्ले निकलने की अवस्था में या इससे पहले आ जाए तो फसल में भारी हानि होती है। पत्तियों का सिर्फ पीला होना ही इस रोग के लक्षण नहीं है, बल्कि पत्तियों को छूने पर हल्दी जैसा पीला रंग इस रोग की मुख्य पहचान है शुरू की अवस्था में यह रोग खेत में 10-15 पौधों पर एक गोल दायरे के रूप में शुरू होता है तथा पूरा खेत इस रोग से भर जाता है। यह रोग छाया, नमी वाले क्षेत्रों में व उन खेतों में ज्यादा आता है जहां नाईट्रोजन खाद का ज्यादा व पोटाश का बिल्कुल भी प्रयोग ना किया गया हो।

रोकथाम के उपाय-
आवश्यकता से अधिक सिंचाई न करें व नाइट्रोजन खाद का कम प्रयोग करें।
–मिट्टी जांच के उपरान्त संतुलित खाद डालें।
–फसल पर इस रोग के लक्षण दिखाई देने पर दवाई का छिड़काव करें। यह स्थिति अक्सर जनवरी के अंत या फरवरी के शुरू में आती हैं। इससे पहले यदि रोग का प्रकोप दिखाई दे तो छिड़काव तुरन्त करें।
–छिड़काव के लिए प्रोपीकोनेजोल 25 ई0सी (टिल्ट) या टैबूकोनेजोल 25.9 ई0सी0 (फॉलीकर 250 ई0सी0) या ट्रियाडिफेमान 25 डब्ल्यू0पी0 (बैलीटोन) का 0.1 प्रतिशत की दर से घोल बना छिड़काव करें। इसके लिए 200 मि0ली0 दवा 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
–छिड़काव के लिए पानी व दवा की मात्रा उचित रखें व छिड़काव सही ढंग से करें ताकि दवा पौधों के निचले तथा ऊपरी भागों में अच्छे ढंग से पहुंच जाए।

Related posts

नूंह में जो हिंसा हुई उसका का जिम्मेदार कौन:एक समुदाय का दावा- मोनू मानेसर के बाद बिट्‌टू बजरंगी ने उकसाया ,DGP बोले की वीडियो की जाँच की जाएगी

The Haryana

सड़क पर जादू दिखाने लगे 2 लड़के, फूंक मारकर जलाया कागज,सोने की बालियां लेकर फरार

The Haryana

स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रेनों पर असर; चाररिश का धाम में 6 हजार श्रद्धालु फंसे; 11 राज्यों में तेज बाअलर्ट

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!