बस स्टैंड पर कंडक्टर से मारपीट करते आरोपी।
कैथल जिले में रोडवेज बस के एक कंडक्टर से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने रंजिश के चलते कंडक्टर को बुरी तरह से पीटा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव दुब्बल के नीरज और राममेहर के रूप में हुई है।
बस रोकने को लेकर हुई थी कहासुनी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि उनकी दो महीने पहले कंडक्टर सुभाष के साथ कहासुनी और मारपीट हुई थी। वे अपने गांव जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे थे। अचानक उनके सामने से बस निकल गई। इसके बाद वे मोटरसाइकिल पर बस के पीछे गए और रोकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कंडक्टर ने बस नहीं रुकवाई।

बाद में परशुराम चौक पर बस रुकी, तो उन्होंने कंडक्टर से बस नहीं रोकने का कारण पूछा। इस बात पर उनकी कंडक्टर से कहासुनी हो गई। उनके बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों का समझौता करवा दिया और चले गए। 29 नवंबर को वे दोनों कुरुक्षेत्र जाने के लिए कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे थे, वहां पर उन्हें कंडक्टर सुभाष मिल गया।
वे उसके पास गए, तो उनमें फिर से कहासुनी हो गई। इस पर दोनों ने कंडक्टर को पीट दिया और भाग गए। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान उपरोक्त बातें कबूल हैं। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल
29 नवंबर को दो आरोपियों ने कंडक्टर सुभाष के साथ बस स्टैंड पर मारपीट की थी, जिसके बाद घायल कंडक्टर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने कंडक्टर की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया था। पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
