रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों ने मामूली बीत पर एक युवक को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कसौला थाना पुलिस ने फरार तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव बोलनी निवासी जितेन्द्र मंगलवार की शाम अपने घर के पास ही वाल्मिकी मंदिर के पास अपने दोस्त विजय व नीरज के साथ खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। तभी उसके ताऊ नंदलाल का लड़का नरेश ट्रैक्टर लेकर घर से खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही विजय व मोहन ने उसे रोक लिया और उसके ट्रैक्टर की चाबी निकाल ली।
आरोपियों ने नरेश के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। जितेन्द्र झगड़ा होता देख उनके पास पहुंचा और आरोपियों से ट्रैक्टर की चाबी मांगी। इस बीच आरोपी विकास ने उसकी गिरेबान पकड़ ली और पीछे से प्रवीण उर्फ भोलू ने उसकी कमर में चाकू घोंप दिया। चाकू लगते ही जितेन्द्र लहुलुहान होकर नीचे गिर गया। आरोपी धमकी देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
जितेन्द्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल जितेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एक निजी अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं कसौला थाना पुलिस ने आरोपी विकास, मोहन, प्रवीण उर्फ भोलू के खिलाफ धारा 323, 324, 341, 506, 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। कसौला पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देर रात ही कई जगह दबिश दी गई, लेकिन अभी बदमाश हत्थे नहीं चढ़े है।