हिसार | हरियाणा के हिसार शहर में अलसुबह हड़कंप मच गया। मुख्य सड़क से गुजर रहे लोगों ने देखा कि एक आदमी शहर में बीच में सबसे ऊंचे बीएसएनएल एक्सचेंज में खड़े टावर पर चढ़ा हुआ है। आनन-फानन में इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंचाई गई। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना और उसको समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। फिलहाल मिल गेट थाना पुलिस ने दौलतपुर वासी 45 वर्षीय किसान कुलदीप को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
कुलदीप का अपने भाइयों के साथ प्रोपर्टी विवाद है और प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। कुलदीप 9 महीने पहले भी इसी तरह से अपने गांव के टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे चुका है। काफी देर समझाने के बाद किसान कुलदीप टावर से नीचे उतरा उसके नीचे उतरने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। किसान कुलदीप का आरोप है कि उसका भाइयों के साथ जमीन के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। यह विवाद पिछले 12 सालों से चल रहा है। इस मामले में पुलिस व प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा। इसी बात से नाराज होकर वह बीएसएनल टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा है।
बता दें कि करीब 9 माह पूर्व भी 9 अप्रैल 2021 को यही किसान कुलदीप जमीनी विवाद के चलते ही उकलाना खंड अपने गांव में बीएसएनल टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था और वह तहसीलदार के आश्वासन पर ही टावर से नीचे उतरा था।