The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारहरियाणा

हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से दो दोस्तों की हुई मौत, बहन से मिलकर लौट रहे थे घर

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद कस्बे में दो दोस्तों की बाइक को हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक युवकों की शिनाख्त प्रिंस (21) और सुशील (31) वासी झिमरेहड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में सचिन वासी गांव झीमरेहड़ी ने बताया कि वह और उसके चचेरा भाई नीरज, सुशील और उसका दोस्त प्रिंस दो बाइक पर सवार होकर उसकी बहन से मिलने गांव अजरावर गए हुए थे। बहन से मिलने के बाद सभी लौट रहे थे। सुशील बाइक चला रहा था और प्रिंस उसके पीछे बैठा था।

वे दूसरी बाइक पर उनके पीछे आ रहे थे। चम्मू कलां चौक के पास इस्माईलाबाद की ओर से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने साइड से सुशील की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुशील व प्रिंस बाइक सहित सड़क पर गिर गए।

सुशील का सिर सड़क पर लगा और प्रिंस की टांगों के ऊपर से बस का टायर निकल गया। उन्होंने तुरंत दोनों को इस्माईलाबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबाला रेफर कर दिया। अंबाला कैंट से सरकारी अस्पताल में पहुंचे तो चिकित्सकों ने जांच के बाद सुशील को मृत घोषित कर दिया। प्रिंस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जैसे ही वे प्रिंस को लेकर चंडीगढ़ ले जाने के लिए अस्पताल से बाहर निकले तो प्रिंस ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सचिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। झिमरेहड़ी वासी सुशील शादीशुदा था और उसके पास एक बेटा व बेटी है, जबकि प्रिंस अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। दोनों खेतीबाड़ी का काम करते थे। दुर्घटना में दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया तो एक माता-पिता से उनकी एकलौती औलाद हमेशा के लिए दूर चली गई।

Related posts

राजकीय महिला आईटीआई के व्यवसाय सत्र के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन

The Haryana

किसानों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला में किसान सदन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री से की जाएगी बात:-विधायक लीला राम

The Haryana

कैथल में विजिलेंस ने SHO को पकड़ा- 1:30 बजे से बंद कमरे में चल रही पूछताछ, लोगों ने किया हंगामा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!