तीन विभागों ने बना दी गलियां लेकिन गली फिर भी खस्ताहाल
कैथल | खंड सीवन में विकास के नाम पर 50-55 करोड़ रूपये का घोटाला सामने आया है जिसकी शिकायत के लिए आज खंड वासी एडीसी दफ्तर पहुंचे। मामले की शिकायत पहले ही दी जा चुकी थी लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है हालांकि जिला उपायुक्त की तरफ से जांच एडीसी को सौंपी गई है।
खंडवासियों का कहना है की गलियों व सीवरेज के काम के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है क्योंकि जो गालियां बनी हैं उन्हें ग्राम पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद् व पब्लिक हेल्थ सभी बना दिखा रहे हैं लेकिन गलियों की हालत कुछ और ही ब्यान कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया की आरटीआई से ये खुलासा हुआ है की गलियां तीन-तीन विभाग बना रहे हैं लेकिन गलियां बनी या नहीं बनी ऐसा गलियों की हालत देख कर लग रहा है की वास्तविकता क्या है। ग्रामीणों का कहना है की जांच कमेटी भी गई थी लेकिन काफी दिन हो गए अभी तक जांच रिपोर्ट तक पेश नहीं की गई।
जब इस विषय में एडीसी संवर्तक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्रामीण शिकायत को लेकर आये थे जिसकी आगे विभाग के इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को जांच के लिए बोला गया है जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।