The Haryana
All Newsकुरुक्षेत्र समाचारचंडीगढ़राजनीतिहरियाणा

इनसो ने राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर 22 पदाधिकारी किए नियुक्त- मंजू जाखड़ को गर्ल्स विंग और अंकुर धामा को सौंपी दिल्ली की कमान

चंडीगढ़, 19 जनवरी। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (INSO) ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर 22 पदाधिकारियों की सूची जारी की।

प्रदीप देशवाल ने बताया कि इनसो में राष्ट्रीय स्तर पर मंजू जाखड़ को राष्ट्रीय गर्ल्स विंग की प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी हैं। मुनीष चौधरी को राष्ट्रीय सचिव एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी, मोहित लाठर को राष्ट्रीय मीडिया एवं डिजिटल कॉमनिकेशन का प्रभारी बनाया गया हैं। सोमवीर सिंह चंडीगढ़ यूटी के प्रभारी तथा प्रदीप पंघाल चंडीगढ़ यूटी के सभी कॉलेजों के प्रभारी होंगे। अंकुर धामा को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

इनसो ने पांच विश्वविद्यालयों में अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। पुनीत सिंह मसीतां को पंजाब यूनिवर्सिटी, आशीष सिवाच को दिल्ली यूनिवर्सिटी, रवि रेढू को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू, रोहतक), डॉ. हनी गुलिया को पीबीडीएस यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक और रवि मसीत को इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी का अध्यक्ष बनाया गया है।

इनसो ने 11 जिला अध्यक्ष भी बनाए है। इनमें पानीपत में बलराज देशवाल, रोहतक में प्रदीप शर्मा, झज्जर में भिष्म दहिया, यमुनानगर में अजय राव, महेंद्रगढ़ में अभिषेक कुरहावटा, रेवाड़ी में ज्योति सांगवान, फरीदाबाद में रवि शर्मा, भिवानी में सेठी धनाना, पंचकुला में विकास मलिक, हिसार में अज्जू घणघस और जींद में दीपक का नाम शामिल है।

Related posts

नेशनल हाईवे पर काली पलटन पुल पास मिनी ट्रक से टकराया शव वाहन: इसमे 10 से ज्यादा लोग घायल; दिल्ली-चंडीगढ़ GT रोड पर हुआ हादसा

The Haryana

60 हजार नहीं दिए तो कत्ल कर कोटड़ा के तालाब में फेंक दिया शव, परिवार को दी थी धमकी

The Haryana

बुधवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पार्षदों ने की घेराबंदी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!