मुंबई | कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) लगातार मेहनत करते हुए अपनी सक्सेस स्टोरी बनाने में जुटे हुए हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की पॉपुलैरिटी में कृष्णा की कॉमिक टाइमिंग का भी बड़ा योगदान है. कृष्णा अपने मामा बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) से अनबन की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला खुशियों का है. कृष्णा ने एक ऐसा गिफ्ट खरीदा है जिसे देख बहन आरती सिंह (Aarti Singh) की खुशी का ठिकाना नहीं है. चलिए बता देते हैं कि कृष्णा भी अब लग्जरी कार मर्सिडीज के मालिक बन गए हैं.
आरती सिंह का सपना हुआ सच
कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अपने भाई और उनकी नई मर्सिडीज कार के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आरती ने दो फोटोज शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई-बहन अपनी नई लग्जरी कार के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. भाई के घर आए इस नए गिफ्ट पर आरती ने कैप्शन में लिखा ‘मुझे आप पर प्राउड है. यूं तो मुझे कार का शौक नहीं रहा है लेकिन यह मेरी ड्रीम कार है. अभी तो मैं इसे अफोर्ड नहीं कर सकती लेकिन आपने इसे खरीदकर मेरा सपना सच कर दिया है… और आप ये सब डिजर्व करते हो क्योंकि आप बहुत हार्ड करते हो. प्राउड सिस्टर’
भाई ने कहा तेरा है तो कश्मीरा ने कहा मेरा भी है
बहन आरती के इस पोस्ट पर भाई कृष्णा ने लिखा ‘ये मेरा नहीं तुम्हारा ही है’. भाई-बहन के इस कमेंट पर भाभी कश्मीरा शाह कैसे पीछे रहती, उन्होंने लिखा ‘ये मेरा भी है’. इस पर आरती ने रिप्लाई करते हुए लिखा ‘बिलकुल..आप उनकी लकी चार्म हो