The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारदेश/विदेशनौकरियांसरकारी योजनाएंहरियाणा

हरियाणा सरकार के कौशल रोजगार निगम पोर्टल से युवाओं को मिलेगी करियर संबंधी जानकारी

कैथल | हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को करियर संबंधी जानकारी देने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल https://hkrnl.itiharyana.gov.in लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं को करियर सम्बन्धी जानकारी देकर उनका कौशल विकास किया जाएगा।

डीसी प्रदीप दहिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के सरकारी विभाग, निगम, बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य सरकारी संस्थान आदि में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके लिए प्रार्थी को पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के लिए परिवार पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेज व प्रमाण पत्र होने अनिवार्य है।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर राज्य के युवा विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकार द्वारा इस प्रणाली पर रखे गए कर्मचारियों को इपीएफ, ईएसआई आदि जैसी सभी सुविधाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। इसके तहत नियुक्तियां मेरिट के आधार पर की जाएंगी जिससे पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित होगी, सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को इस पोर्टल के माध्यम से नियुक्त किया जा सकेगा। इसके अलावा सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

Related posts

ट्रेन गोलीकांड: में चेतन की अकड़ तो देखिए, लॉकअप में फाड़ा ड्यूटी चार्ट, सिग्नेचर करने में पुलिस को छकाया, फिर यह हुआ

The Haryana

AePS सिस्टम के जरिए दोनों के खाते से 10-10 हजार निकाले; मैसेज आने पर ठगी का पता चला

The Haryana

नारनौंद सिसाय के चंदगीराम अखाड़ा में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, तीन युवकों पर शक

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!