पंजाब | कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा को अभी राहत नहीं मिल सकी है। बुधवार को उनकी जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी और खैहरा के वकीलों के बीच बहस हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया। खैहरा इस वक्त पटियाला जेल में बंद हैं। उन्हें एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने गिरफ्तार किया था। कांग्रेस की पहली लिस्ट में उन्हें भुलत्थ से टिकट भी मिल चुकी है।
खैहरा ने पिछला चुनाव आम आदमी पार्टी से जीता था। कुछ वक्त तक वह विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। हालांकि फिर आप ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद कुछ माह पहले ही वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम रहते कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग केस में हुई थी गिरफ्तारी
AAP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सुखपाल खैहरा को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और फाजिल्का ड्रग केस में गिरफ्तार किया गया था। उन पर फाजिल्का ड्रग केस के सरगना से लगातार बातचीत का आरोप है। वहीं अमेरिका से करीब एक लाख डॉलर फंड लाने का आरोप है। हालांकि खैहरा ने कहा कि फाजिल्का ड्रग केस में वे नामजद नहीं हैं।
इस केस पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे है। वहीं अमेरिकी डॉलर अरविंद केजरीवाल को मिले थे। वह पार्टी के स्पॉन्सर्ड कार्यक्रम में यूएसए गए थे। उनका इससे लेना-देना नहीं। इसके अलावा उन्हें फेक पासपोर्ट स्कैम के मामले में भी जांच के दायरे में बताया गया है।
खैहरा के बेटे ने कहा- झूठा मामला बनाया गया
सुखपाल खैहरा के बेटे मेहताब खैहरा ने कहा कि ईडी ने गिरफ्तारी के लिए जो ग्राउंड बताए, वह चालान में नहीं है। चालान में कहा गया है कि खैहरा की आमदनी और खर्च में 3 करोड़ का अंतर है। इसे 2015 में ड्रग्स के केस से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पैसे को ड्रग मनी बताने की कोशिश की जा रही है। जिस मामले से इसे जोड़ा गया है, उस केस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा रखा है।
मेहताब ने कहा कि ईडी ने जांच में उनकी एक-एक करोड़ की 2 लिमिट अकाउंट में नहीं ली। उनकी पैतृक जमीन पर खेती के ठेके को भी सही ढंग से कैलकुलेट नहीं किया।
पटियाला जेल में बंद हैं सुखपाल खैहरा
खैहरा को गिरफ्तार करने के बाद ED को 7 दिन की कस्टडी मिली। इसके बाद फिर उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। ईडी यहां और रिमांड की मांग कर रही थी, लेकिन कोर्ट ने खैहरा को न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया गया है। हालांकि ईडी की तरफ से इस मामले में आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया।